नई दिल्ली।आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा पर राज करते हुए काफी समय हो गया है। एक्ट्रेस बीते 10 सालों से बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं और वीडियो सॉन्ग भी रिलीज कर रही हैं। एक साथ आम्रपाली की झोली में बहुत सारी फिल्में है लेकिन अब एक्ट्रेस ने नई फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ फैंस भी काफी खुश हैं और आम्रपाली को नई फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली की नई फिल्म का नाम क्या है।
नई फिल्म के साथ आम्रपाली हाजिर
ये बात को सभी जानते हैं कि आम्रपाली सोशल मीडिया क्वीन हैं और अपनी हर फिल्म और सैर-सपाटे की जानकारी सोशल मीडिया पर जरूर अपलोड करती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म को लेकर हिंट दिया है और फिल्म का नाम भी रिवील कर दिया है। फिल्म का नाम है- घूंघट वाली सुपरस्टार..। इस फिल्म को आम्रपाली इश्तियाक शेख बंटी के साथ कर रही हैं, वो भोजपुरी सिनेमा के बड़े डायरेक्टर हैं। दोनों ने मिलकर साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं और वो आम्रपाली को छोटी बहन मानते हैं। हालांकि फिल्म को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं है।
डिटेल आने में है समय
बता दें कि अभी तक सिर्फ फिल्म का नाम सामने आया है।फैंस पोस्टर और ट्रेलर के आने का भी वेट कर रहे हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली रोजा, सीआईडी बहू, मेरे जीवन साथी नाम की फिल्म में दिखने वाली हैं। तीनों ही फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आया है। जबकि एक्ट्रेस की फिल्म सास कमाल बहू धमाल का वल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है और मैं मायके चली जाऊंगी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आम्रपाली निरहुआ के साथ दिख रही हैं। फिल्म में पति-पत्नी की एक प्यारी नोंक-झोंक को दिखाया गया है।