नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे वो एक्ट्रेस हैं, जो कॉमेडी फिल्मों से लेकर रोमांटिक फिल्मों के लिए जानी जाती हैं लेकिन एक्ट्रेस की सोलो फिल्म भी कमाल कर रही हैं। एक्ट्रेस की सोलो फिल्म विद्या ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है और व्यूज के मामले में सबको पीछे छोड़ रही है। यहां सिर्फ व्यूज ही मायने नहीं रखते हैं, बल्कि ये फिल्म समाज को अच्छा संदेश भी देती है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है और फिल्म को किस चैनल पर देख पाएंगे।
40 मिलियन के पार हुई फिल्म
आम्रपाली की सोलो फिल्म विद्या का यूट्यूब प्रीमियर 4 मई को रखा गया था और फिल्म ने पहले दिन ही झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म को पहले दिन 5 मिलियन व्यूज मिले थे। जबकि अब फिल्म 40 मिलियन के पार जा चुकी है और फैंस आज भी फिल्म की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-पहली बार कोई भोजपुरी फिल्म.. सामाजिक मुद्दों को इतनी अच्छी तरह पेश की गई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-कसम से इस मूवी को देखते समय आँखो मे आँसू आ गए कहा नहीं जा सकता की कितना अच्छा प्रदर्शन किया गया है। आप इस फिल्म को बी फॉर यू भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
आम्रपाली की ये फिल्म दहेज के लोभियों पर बनी हैं, जो लड़के की सरकारी नौकरी के नाम पर लड़की वालों से मोटे दहेज की मांग करते हैं। फिल्म में आम्रपाली गरीब परिवार से होती है लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर बड़ी अफसर बनती हैं और दहेज के लोभियों के मुंह पर तमाचा मारती है। ये फिल्म बहुत अच्छा संदेश देती है।