News Room Post

देसी अंदाज में आम्रपाली दुबे का Hip Hopper वाला अंदाज, याद दिला दिए पुराने दिन

Amrapali Dubey's Hip Hopper look: बता दें कि ये गाना बहुत पुराना है और काफी हिट साबित हुआ था। फैंस को भी एक्ट्रेस का ये अवतार काफी पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- आप जैसा कोई भी नहीं है..मजा आ गया देखकर।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस और बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सब जानते हैं क्योंकि वो हर चीज को सोशल मीडिया पर अपडेट करती हैं। इन दिनों वो बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग बैक टू बैक कर रही हैं। एक्ट्रेस फिलहाल टीवी वाली बीवी” नाम की फिल्म कर रही है, जिससे उनका प्रेग्नेंसी वाला लुक भी सामने आया था और फैंस ने ढेर सारे सवाल भी किए थे लेकिन अब आम्रपाली दुबे ने अपना अनोखा अंदाज दिखाया है जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।


हिप- हॉप करती आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे ने अपना इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो देसी अंदाज में दिख रही हैं। आम्रपाली ने भले ही साड़ी पहनी है लेकिन वो बिल्कुल विदेशी लग रही हैं। एक्ट्रेस वीडियो में साड़ी पहने रैप कर रही हैं और उनका अंदाज बिल्कुल निराला है। एक्ट्रेस सुनिधि चौहान का गाना हिप हॉपर गा रही हैं और बहुत बढ़िया एक्सप्रेशन दे रही हैं। कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा- समय में पीछे जाकर 2008 में पहुंच गए।


बैक टू बैक आ रही फिल्में

बता दें कि ये गाना बहुत पुराना है और काफी हिट साबित हुआ था। फैंस को भी एक्ट्रेस का ये अवतार काफी पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- आप जैसा कोई भी नहीं है..मजा आ गया देखकर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खतरनाक गाना और एक्टिंग भी गजब। एक अन्य ने लिखा- आम्रपाली दुबे ही भोजपुरी की सबसे पहली और असली हीरोइन हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे की कई सारी फिल्में आ रही है जिसमें मां की लाडली, चार फेरे सात वचन, मातृ देवो भव:, रोजा और सीआईडी बहू शामिल है।

Exit mobile version