News Room Post

इस दिन दिखाई जाएगी आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”सास कमाल बहू धमाल”, जानें तारीख और समय विस्तार से

Amrapali Dubey New Bhojpuri Film Saas Kamaal Bahu Dhamaal: हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”सास कमाल बहू धमाल” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। तो चलिए बताते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल विस्तार से…

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सुपरस्टार नायिका हैं। एक्ट्रेस की भोजीवुड में जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है। यूपी से बिहार तक में आम्रपाली के नाम का डंका बजता है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”सास कमाल बहू धमाल” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। तो चलिए बताते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल विस्तार से…

यहां देख सकते हैं फिल्म:

आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”सास कमाल बहू धमाल” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म को पहली बार ”फिलमची भोजपुरी” के चैनल पर दिखाया जाएगा। इस फिल्म को 21 दिसंबर, शनिवार शाम 5 बजे फिल्मची भोजपुरी के चैनल पर दिखाया जाएगा। बता दें कि आम्रपाली की इस फिल्म का निर्माण भी ”फिलमची भोजपुरी” ने ही किया है। ये फिल्म ”फिलमची भोजपुरी” की पहली खुद बनाई हुई फिल्म है।


आम्रपाली दुबे ने फिल्म के क्लिप्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ”फीलमची भोजपुरी मचाई अब मनोरंजन के तहलका! अब फीलमची भोजपुरी के खुद के बनावल पहिला फिलिम “सास कमाल बहू धमाल” के जल्द होई वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! फीलमची भोजपुरी चैनल उपलब्ध बाटे डीडी फ्री डिश के साथ सब डीटीएच अउर सब केबल नेटवर्क पे।डीडी फ़्री डिश-46, टाटा प्ले-1114, एयरटेल-665, डिश टीवी-1556, डी2एच-2079, सन डायरेक्ट-716, जीटीपीऐल-829, डेन-843, हैथवे-763, फ़ास्टवे-626, सीटी केबल-219, सीटी मौर्या- 213, दर्श डिजिटल-182′ हालांकि इस फिल्म का प्रसारण कब और कितनी तारीख को किया जाएगा, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

बता दें कि इससे पहले आम्रपाली का नया गाना ”आम्रपाली तोहार कजरा” रिलीज किया जाएगा। बता दें कि ये गाना अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका मौर्या और आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म ”मेरे जीवनसाथी” का पहला गाना है। इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू और प्रियंका मौर्या ने अपने सुर से सजाया है। गाने के लिरिक्स उमा लाल यादव ने लिखे हैं। ओम झा ने गाने को अपना म्यूजिक दिया है।

Exit mobile version