नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का बोलबाला है। एक्ट्रेस जिस भी फिल्म में काम करती हैं, वो सुपरहिट साबित हो जाती है। एक्ट्रेस इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने शूटिंग सेट से ही डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी के साथ फोटो शेयर की थी लेकिन फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस के एक पुराने गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है और व्यूज के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा गाना है।
गाने पर आए 6.3 मिलियन व्यूज
आम्रपाली दुबे को टैग करते हुए एक वीडियो और पोस्ट टैग किया है। गाने का नाम है- नागिनिया। इस गाने में आम्रपाली दुबे हैं और गाने को सिंगर प्रिया मलिक ने गाया है। गाने पर 6.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और इस खुशी में सिंगर ने आम्रपाली को टैग करते हुए लिखा-” भोजपुरी के महान गीतकार महिंदर मिसिर जी की अमर रचना नगीनिया को मेरी आवाज़ में आप इतना प्यार दे रहे हैं इसके लिए आभार अभिनंदन।उनकी रचनाएं जब भी गाती हूं लगता है महिंदर बाबा स्त्री संवेदनाओं के सबसे बड़े भोजपुरी गीतकार है। आज के समय में जहां स्त्रियों को अपमानित करने वाले गानों को गाकर कुछ गायक करोड़ व्यूज लाने की होड में लगे हैं, अश्लीलता की हद पार कर रहे हैं, वैसे समय में ऐसे महान रचनाकारों के गीत ही भोजपुरी की अस्मिता की शान बढ़ाने में सक्षम है”।
14 जून को रिलीज हुआ था गाना
इस गाने को 14 जून को रिलीज कर दिया गया किया गया था। गाने में आम्रपाली दुबे अपनी ननद से गुहार लगा रही है कि वो अपने भाई को जल्दी से आने के लिए कहे,क्योंकि अपने पिया बिना उनका मन नहीं लग रहा है।एक्ट्रेस अपनी ननद से कहती हैं कि उनका अकेले जी नहीं लगता है, बिस्तर पर नींद नहीं आती है। गाना फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है भोजपुरी नायिका और गायिका की जय… यूं ही उन्नति हो भोजपुरी समाज की आम्रपाली दुबे को बहुत बधाई..।