News Room Post

आम्रपाली दुबे का संडे सेलिब्रेशन, सहेलियों के साथ की जमकर चुगली

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की जानी मानी हस्ती हैं। एक्ट्रेस के दीदार के लिए फैंस अपनी सारी हदें पार करते हैं। इतना ही नहीं आम्रपाली जिस भी फिल्म में नजर आती हैं, फैंस उस फिल्म पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस कई गानों और फिल्मों में दिखने वाली हैं लेकिन काम से ब्रेक लेकर आम्रपाली को अपनी सहेलियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती दिखी। तो चलिए हैं कि एक्ट्रेस ने कैसे अपना एंजॉय किया है।

आम्रपाली का संडे सेलिब्रेशन

हम सभी जानते हैं कि आम्रपाली हर चीज को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  नई स्टोरी शेयर की है जिसमें वो अपनी सहेलियों के साथ चुगली करती दिख रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे की बहन आंचल दुबे और रानी चटर्जी कैफे में बैठकर बातों में गुम दिख रही हैं। इतना ही नहीं तीनों ने मिलकर हॉट कॉफी का मजा भी लिया है। वीडियो को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- घुस चुके हैं बातों में दोनों के दोनों। दोनों की बातों बहुत ज्यादा जरूरी हैं।

रानी चटर्जी के साथ कर रही मस्ती

कैप्शन देखकर लग रहा है कि आम्रपाली दुबे दोनों की बातों से बोर हो रही हैं और उन्होंने बातों में अपनी भागीदारी नहीं निभाई है। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे का नया गाना ”आम्रपाली तोहार कजरा” रिलीज हो चुका है जिसमें वो अरविंद अकेला कल्लू के साथ रोमांस कर रही हैं। गानों में दोनों की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गानों को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वही आम्रपाली दुबे की बहन खुद का पॉडकास्ट चलाती है, जिसमें वो भोजपुरी सेलिब्रिटीज को अपने सेट पर बुलाती हैं। उनकी पहली गेस्ट ही उनकी बहन आम्रपाली थी जिन्होंने कई राज खोले थे।

 

Exit mobile version