नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। एक्ट्रेस के नाम का इंडस्ट्री में डंका बजता है। इंस्टाग्राम पर भी आम्रपाली दुबे को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली दुबे सालों से भोजपुरी जगत को अपनी फिल्मों से एंटरटेन करती आ रही हैं। एक्ट्रेस अब तक 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आम्रपाली की फिल्मों का फैंस भी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको आम्रपाली दुबे की ऐसी ही एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे यूट्यूब पर बेहद पसंद किया जा रहा है और इस फिल्म को आप यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…
आम्रपाली की फिल्म:
आम्रपाली दुबे की इस सुपर डुपर हिट फिल्म का नाम ”लागल रह बताशा” है। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर, अविनाश दुबे, आनंद मोहन, प्रकाश जैस और संभावना सेठ ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्माण संजीव कुशवाहा और आलोक सिंह ने किया है। इस फिल्म का निर्देशन आलोक सिंह बिसेन ने किया है। फिल्म के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत ओम झा दिया है।
आम्रपाली की फिल्म ”लागल रह बताशा” को SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आपने भी अभी तक आम्रपाली दुबे की ये फिल्म नहीं देखी है तो आप ये SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर जाकर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।