नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं आम्रपाली दुबे की उस फिल्म के बारे में जिसने रिकॉर्ड कायम कर दिया है, तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा?
आम्रपाली की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड:
आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का हाल ही में वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया गया था और अब इस फिल्म ने जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। जी हां, इस फिल्म ने नंबर 1 मूवी ऑफ़ द वीक का ख़िताब अपने नाम किया है। फिल्म की इस हफ्ते की जीआरपी 16.3 है। फिल्म के निर्देशक इश्तेयाक शेख बंटी और आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर कर फैंस को जानकारी दी है।
बता दें कि आम्रपाली ने इस फिल्म एक ऐसी बहू का किरदार निभाया है जिसका सपना एक सिंगर बनने का है और इस सपने को पूरा करने में उसकी सास उसका साथ देती है। लेकिन ये सपना पूरा करना इतना आसान नहीं है क्यूंकि पति से लेकर परिवार तक सब इस बहू के खिलाफ रहते हैं। ऐसे में सास और बहू मिलकर ये तरकीब निकालते हैं कि वो घूंघट में गाना गाये।
आम्रपाली दुबे की इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।