News Room Post

Amrish Puri Biopic: हिंदी सिनेमा के मोगैम्बो यानी “अमरीश पुरी” पर जल्द हो सकता है बायोपिक का एलान

नई दिल्ली। लगभग हर भारतीय मोगैम्बो से परिचित होगा। अगर मोगैम्बो से परिचित होगा तो फिर वो उस शख्स से भी परिचित होगा जिसने 400 से भी ज्यादा फिल्म में काम किया है। भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ने वाले अमरीश पूरी ने कई सारी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया है। जब उन्होंने खलनायक के किरदार किए तो लोगों को उनके खलनायक अवतार में जुड़ाव महसूस हुआ और जब उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में बलदेव सिंह के रूप में पिता का किरदार निभाया वो दृश्य आज भी दर्शक अक्सर देखते रहते हैं। कई दशकों तक अपनी एक्टिंग से जलवा बिखरते हुए अमरीश पूरी ने अपने नाम कई अवार्ड हासिल किए। अब ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही अमरीश पूरी के जीवन पर आधारित बायोपिक का निर्माण किया जा सकता है। यहां हम यही खबर बताने वाले हैं।

पिंकविला की खबर के अनुसार, अमरीश पूरी जैसे दिग्गज एक्टर के जीवन पर आधारित बायोपिक का निर्माण हो सकता है। जी हां पिंकविला को उनके करीबी सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि अमरीश पूरी के पोते वर्धन पूरी, अपने दादा जी पर एक लार्जर दैन लाइफ सिनेमा का निर्माण कर सकते हैं। पिंकविला को ये भी खबर मिली है कि अमरीश पूरी पर बनने वाली बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है और कभी भी इस बात का एलान किया जा सकता है।

इस खबर के बाद अमरीश पूरी के फैंस का उत्साहित होना लाज़मी है। लेकिन आपको ये भी बताते चले जब इस खबर की पुष्टि के लिए अमरीश पूरी के परिवार वालों से पता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस विषय पर बोलने से साफ़ इंकार कर दिया है। खैर दर्शक तो चाहते हैं कि उनके हीरो अमरीश पूरी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक का निर्माण हो लेकिन मेकर्स इसका खुलासा कब करेंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। अमरीश पूरी ने 1967 से लेकर 2005 तक करीब 450 फिल्म में काम किया है जिसमें से उनकी प्रमुख फिल्म रही हैं – मिस्टर इण्डिया, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, करन अर्जुन, कोयला और घातक।

अमरीश पूरी के पोते वर्धन पूरी फ़िलहाल अपनी एक्टिंग की दुनिया में व्यस्त हैं और आने वाले सालों में वो कई फिल्म में दिखने वाले हैं। अनुपम खेर के साथ नौटंकी फिल्म में भी वो दिख सकते हैं, हालांकि उस फिल्म पर काम अभी रुका हुआ है। इसके अलावा वर्धन पूरी एक साइकोलोजिक्ल थ्रिलर फिल्म में भी दिखने वाले हैं।

Exit mobile version