News Room Post

Anant Ambani- Radhika Merchant Net Worth In Hindi: सैलरी न लेने के बावजूद इतने करोड़ हैं अनंत अंबानी की संपत्ति, राधिका मर्चेंट भी नहीं है पीछे

Anant Ambani- Radhika Merchant Net Worth In Hindi: वहीं अनंत की होने वाली दुल्हनियां और अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका भी बड़े परिवार से आती है। उनके पिता, वीरेन मर्चेंट, एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ हैं, जोकि एक फार्मास्युटिकल फर्म है। कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 2000 करोड़ है।

नई दिल्ली। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होने वाली है और मार्च 3 मार्च तक शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए हैं। फंक्शन में चार-चांद लगाने के लिए विदेशों से सिंंगर्स को बुलाया जा गया है। अब सभी लोग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बारे में जानना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ कितनी है और दोनों में कौन ज्यादा अमीर है।


कंपनी से अनंत नहीं लेते कोई सैलरी

पहले बात करते हैं अनंत अंबानी की।अनंत अंबानी नीता और मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज को संभालने के लिए अपने पति और भाई का साथ दे रहे हैं। पहले अनंत ने  Jio प्लेटफ़ॉर्म बोर्ड में एक निर्देशक के तौर पर काम किया और फिर साल 2022 में उन्होंने रिलायंस रिटेल वेंचर्स  में शामिल हुए। अनंत रिलायंस के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को ग्लोबली चला रहे हैं। उनका लक्ष्य 2035 तक जीरो उत्सर्जन करना है। अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल है लेकिन वो वहां से किसी तरह की कोई सैलरी नहीं लेते हैं। एनटीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो अनंत अंबानी की कुल नेटवर्थ 3,32,482 करोड़ है।


फार्मास्युटिकल फर्म वाले परिवार से आती हैं राधिका

वहीं अनंत की होने वाली दुल्हनियां और अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका भी बड़े परिवार से आती है। उनके पिता, वीरेन मर्चेंट, एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ हैं, जोकि एक फार्मास्युटिकल फर्म है। कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 2000 करोड़ है।


इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो राधिका की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ है। वो एक क्लासिकल डांसर है। उन्होंने  जियो वर्ल्ड सेंटर में अपनी कला का प्रदर्शन किया था। माना जाता है कि जियो वर्ल्ड सेंटर राधिका के लिए ही बनवाया गया है क्योंकि वो कला से जुड़ी है।


जूनियर सेल्स मैनेजर बन की करियर की शुरुआत

पढ़ाई की बात करें तो राधिका ने अपनी स्कूलिंग  कैथेड्रल और जॉन कॉनन और इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में की और आगे की पढ़ाई करने के लिए वो न्यूयॉर्क चली गई। उन्होंने अपना करियर रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा से की,जहां राधिका जूनियर सेल्स मैनेजर थी।

Exit mobile version