News Room Post

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार की 51 हजार लोगों की अन्न सेवा, हाथों से खुद परोसा खाना, छुए पैर

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: मीडिया को दिए इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वेड इन इंडिया' से प्रेरित होकर जामनगर को प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि जामनगर मेरी दादी का दादी का जन्मस्थान है।

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी को छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि 3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे और जुलाई में दोनों शादी करेंगे। दोनों परिवारों के बीच जश्न का माहौल है। अभी अंबानी परिवार अन्न सेवा कर रहा है और ये कई दिन तक चलने वाला है। हाल ही में अंबानी परिवार को जामनगर के लोगों से मिलते देखा गया। सभी लोगों ने मिलकर नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया।


51000 लोगों को खिलाया

सोशल मीडिया पर अन्न सेवा के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मिलकर लोगों को खुद अपने हाथों से खाना परोसा। बताया जा रहा है कि ये अन्न सेवा जोगवाड गांव में रखी गई और खुद मुकेश अंबानी खाना परोसा और लोगों के पैर छुए। अन्न सेवा के बहुत सारे वीडियो में मुकेश और नीता गांव के लोगों का स्वागत करते दिख रहे हैं। अन्न सेवा में 51000 लोगों को खाना खिलाया गया है। खाने में गुजराती पारंपरिक भोजन परोसा गया।


जुलाई में होगी शादी

अन्न सेवा के बाद लोक संगीत भी रखा गया है, जो जामनगर के रिलायंस ग्रीन कॉम्प्लेक्स में तीन दिनों तक करीब 1,000 मेहमानों की मेजबानी करेगी। बता दें कि गुजरात में प्री- वेडिंग फंक्शन में सलमान खान, सारा अली खान, और बी-पाक को भी देखा गया।


बताया जा रहा है कि शादी में कई हाई-प्रोफाइल नाम अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, मार्क जुकरबर्ग,बिल गेट्स,  सुंदर पिचाई, कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हो सकते हैं, जो जुलाई में होने वाली है।


जामनगर है अंबानी परिवार के लिए खास

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वेड इन इंडिया’ से प्रेरित होकर जामनगर को प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि जामनगर मेरी दादी का दादी का जन्मस्थान है और यही ने उनके पिता ने अपना बिजनेस भी शुरू किया था, इसलिए ये जगह उनके लिए बहुत खास है।

Exit mobile version