News Room Post

Anant-Radhika Engagement: आज होगी अनंत-राधिका की सगाई, अंबानी के घर एंटीलिया में तैयारियां शुरू

Anant-Radhika Engagement: आज मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में अनंत और राधिका की सगाई होने वाली है। जिसके लिए पूरा घर चमचमाती रोशनी से चमक उठा है

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर फिर से शहनाई बजने के लिए तैयार है क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है। आज क्यूट कपल की सगाई है जिसके लिए अंबानी के घर एंटीलिया में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। कल की राधिका की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी सामने आई थी जिसमें राधिका ने पिंक जड़ाऊ लहंगा पहना था और हाथों में बेहद खूबसूरत मेहंदी लगवाई थी। राधिका ने आलिया भट्ट के गाने घर मोरे परदेसिया पर डांस किया था जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।

29 दिसंबर को हुआ था रोका

अब खबर है कि आज मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में अनंत और राधिका की सगाई होने वाली है। जिसके लिए पूरा घर चमचमाती रोशनी से चमक उठा है। इससे पहले 29 दिसंबर को राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में  राधिका मर्चेंट और अनंत का रोका हुआ था।जहां अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट परिवार भी नजर आया था। कपल के रोके की पहली फोटो भी सामने आई थी जिसमें अनंत और राधिका बहुत क्यूट लग रहे थे। बता दें कि रोका सेरेमनी राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रखी गई, जहां अंबानी परिवार ने बड़े पूजा पाठ का आयोजन किया था ।इसके साथ ही भोज रखवा कर पहला न्योता आदिवासियों को भेजा गया था।  परंपरा है कि मंदिर में जब भी भोज का आयोजन होता है तो सबसे पहले आदिवासियों को भोग लगाया जाता है।


कौन हैं अंबानी की होने वाली बहू

अनंत की होने वाली दुल्हनियां राधिका की गुजराती उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राधिका विरेन एनकॉर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। ये कंपनी हेल्थ से जुड़ी चीजें बनाती हैं। राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट हैं। राधिका की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अंजलि है। राधिका को कई बार बॉलीवुड शादियों में अंबानी परिवार के साथ देखा जा चुका है। वो अंबानी परिवार के हर फंक्शन में मौजूद रहती हैं

Exit mobile version