नई दिल्ली। बॉलीवुड गलियारों में काफी समय से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का रिश्ता सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हैं, हालांकि अब दोनों का रिश्ता कंफर्म हो गया है..इसका सबूत है कपल की लेटेस्ट फोटोज, जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। भले ही अनन्या और आदित्य अपनी जुबां से अपने रिश्ते के बारे में कुछ न बोले, लेकिन तस्वीरें खुल्लम-खुल्ला इस बात का सबूत दे रही हैं कि दोनों ही एक दूसरे के प्यार में डूबे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
रोमांटिक हुए आदित्य और अनन्या
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की वेकेशन की कुछ फोटोज सामने आईं है जिसमें दोनों को एक साथ क्लोजी होते हुए देखा जा रहा है। वेकेशन की लोकेशन पुर्तगाल बताई जा रही हैं। वहां मौजूद फैंस ने आदित्य और अनन्या के रोमांटिक पलों को कैमरे में कैद कर लिया। गौर करने वाली बात ये है कि आदित्य और अनन्या एक ही कलर के साथ ट्विनिंग करते दिखे। अनन्या ने ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है, जबकि आदित्य ब्लू टी शर्ट में दिख रहे हैं। वेकेशन की एक फोटो में आदित्य ने बड़े ही प्यार से पीछे से अनन्या को पकड़ रखा है। फोटोज सामने आने के बाद फैंस भी हैरान हैं।
वायरल हुई दोनों की फोटोज
सोशल मीडिया पर आदित्य और अनन्या की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे पहले आदित्य ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की थी और वैसी ही एक मिलती-जुलती फोटो अनन्या ने भी शेयर की, जिसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक ही जगह पर हैं और दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है। अब रोमांटिक तस्वीरें सामने आने के बाद कुछ भी कहने के लिए नहीं बचा है, क्योंकि सब कुछ पानी की तरह साफ है।