News Room Post

Kho Gaye Hum Kahan: तीन दोस्तों की घिसी-पिटी कहानी लेकर आ रहीं अनन्या पांडे, थिएटर नहीं सीधे Netflix पर रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे कभी अपनी लव लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार आपने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ”ड्रीम गर्ल 2” में देखा था। अनन्या की ये फिल्म सुपरहिट रही थी। अब अनन्या पांडे जल्द ही अपनी अगली फिल्म ”खो गए हम कहां” में नजर आएंगी। अनन्या के साथ इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे। इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय सीधा ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज किया जा रहा है। आइए बताते हैं इस फिल्म के बारे में और विस्तार से।

अनन्या पांडे ने शेयर किया पोस्टर

अनन्या पांडे ने ”खो गए हम कहां” का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है। जिसमें वो अपने दोनों दोस्तों इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी) और नील (आदर्श गौरव) के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि इस फिल्म की कहानी उम्र के तीसरे दशक में चल रहे इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) के बीच दोस्ती पर आधारित है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘खो गए हम कहां’ 26 दिसंबर को Netflix पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है। जबकि फिल्म के लेखन का जिम्मा अर्जुन के साथ रीमा कागती ने संभाला है। खो गए हम कहां का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तले रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने किया है।

इस फिल्म को लेकर जोया अख्तर और रीमा कागती ने बताया कि- ”खो गए हम कहां हमारे दिलों में एक खास स्थान रखती है। अर्जुन के साथ इस कहानी को लिखने और जुड़ने की प्रक्रिया रोमांचक थी। यह डिजिटल जनरेशन की आने वाली फिल्म है, जिससे उम्मीद है कि यह युवाओं को पसंद आएगी।” वहीं नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने इस फिल्म को लेकर कहा कि- ”सिद्धांत, अनन्या और आदर्श के इस फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है। ये कहानी ओल्ड स्कूल फ्रेंडशिप के इमोशन पर आधारित है।”

अनन्या और सिद्धांत पहले कर चुके हैं काम

बता दें कि इससे पहले अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों एक साथ फिल्म ”गहराइयां” में नजर आए थे। इस फिल्म में अनन्या के साथ दीपिका पादुकोण भी थीं।

Exit mobile version