नई दिल्ली। अनन्या पांडे इस जेनरेशन की बॉलीवुड अभिनेत्रियों की लिस्ट में सबसे सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज कॉल मी बे रिलीज हुई थी और कई हफ़्तों तक प्राइम वीडियो पर ट्रेंडिंग रही थी। इसके बाद एक्ट्रेस की कंट्रोल रिलीज हुई। इस फिल्म में भी अनन्या की एक्टिंग की बेहद तारीफ की गई। अब एक बार फिर अनन्या पांडे की झोली में एक बड़ी फिल्म जा गिरी है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि खुद करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है। तो चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में और भी विस्तार से।
अनन्या पांडे की नई फिल्म:
अनन्या पांडे जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ”चांद मेरा दिल” है। इस फिल्म में अनन्या के साथ लक्ष्य कपूर नजर आएंगे। लक्ष्य को इससे पहले आपने सुपरहिट फिल्म KILL में देखा था। ”चांद मेरा दिल” एक रोमांटिक टेल है। फिल्म के पोस्टर में अनन्या और लक्ष्य एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है- ”प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है”
अब फिल्म के पोस्टर से इतना तो क्लियर है कि अनन्या की ये फिल्म प्यार और प्यार में पागलपन की कहानी होने वाली है। जिसका निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। ये फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बता दें कि अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 26 वां जन्मदिन मनाया है जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। क्योंकि अनन्या के इस बर्थडे बैश में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco नजर आ रहे थे। Walker ने रेड हार्ट के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अनन्या को बर्थडे विश भी किया था।