News Room Post

Ananya Pandey: ‘लोग भूल जाते हैं कि…’ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान अनन्या पांडे!, बताया क्या होता है उनपर इसका असर

Ananya Pandey: एक्ट्रेस इन दिनों अपनी नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर दुख जताया है। ट्रोलर्स का निशाना बनने पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है। तो

Ananya Pandey

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of The Year 2) डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद अनन्या पांडे कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं। हालांकि फिल्मों में अपनी एक्टिंग और अपने लुक के कारण वो कई बार ट्रोल भी होती रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर दुख जताया है। ट्रोलर्स का निशाना बनने पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा है…

हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात की और कहा कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल टू को लेकर एक्साइटेड हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ काम करके वो खुश हैं। ये फिल्म करके उन्हें खुशी मिली। फिल्म दूसरी दिशा में ले जाती है और ये एक अलग ऑडियंस को टारगेट करती है जिसतक शायद मैं पहुंचने में असमर्थ थी।

आगे जब अनन्या पांडे से जब सवाल किया जाता है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्हें कैसा फील होता है और उनकी जिंदगी में इसका क्या असर पड़ता है तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर मुझे कोई कहता है कि ये आप कर सकते हैं या फिर इसे अलग तरीके से करें तो मैं हमेशा उनकी बातों को एक्सेप्ट करती हूं और कभी भी सीखना और बढ़ना बंद नहीं करती लेकिन जब बात ट्रोलिंग की आती है तो तो मैं कोशिश यही करती हूं कि इन चीजों पर ज्यादा ध्यान ना दूं’।

अनन्या पांडे ने आगे कहा कि, “एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें ट्रोलिंग से ज्यादा असर नहीं पड़ता है लेकिन एक इंसान होने के नाते ट्रोलिंग उन्हें बहुत परेशान करती हैं। ट्रोल करने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि एक्टर भी एक तरह से इंसान ही हैं।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होने वाली है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे अनन्या पांडे के साथ ही आयुष्मान खुराना नजर आएंगे।

Exit mobile version