News Room Post

Anil Kapoor: साउथ फिल्मों में काम करने को लेकर अनिल कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- ‘मैं कहीं भी काम करने को तैयार हूं बस’..

नई दिल्ली। अनिल कपूर बॉलीवुड के शानदार अभिनेता में से एक हैं इनकी एक्टिंग के कई चाहने वाले हैं। अनिल कपूर ने पिछले तीन दशकों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया हैं। अनिल कपूर बॉलीवुड के फिट एक्टर में से एक हैं। अनिल को देखकर हर कोई बस यही कहता हैं कि 66 साल की उम्र में भी कोई इतना फिट कैसे रह सकता हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म नाइट मैनेजर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इनकी इस फिल्म ने ओटीटी पर काफी धमाल मचाया हैं। अब अनिल कपूर ने साउथ की फिल्मों में काम करने को लेकर अपनी टिप्पणी दी हैं।


अनिल कपूर ने साउथ फिल्मों को लेकर कही ये बात

दरअसल, अनिल कपूर ने कांतारा के निर्देशक ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्मों में काम करने को लेकर कहा था कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही उनसे जब साउथ फिल्मों में काम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी काम करने को तैयार हूं बस वो काम अच्छा हो और डायरेक्टर अच्छे हो और पैसे ठीक-ठाक मिल जाए। अब अनिल कपूर की यह इच्छा पूरी होती हैं या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। साथ ही वह दक्षिण फिल्मों में अभिनय करते दिखेंगे या नहीं।

ओटीटी को लेकर कही ये बात

एक्टर ने ओटीटी फिल्मों को लेकर भी खुलकर बात की। अनिल ने कहा ओटीटी के जरिए अब लोगों तक मूल कंटेंट आसानी से पहुंच जाता हैं,जब लोगों को ओटीटी के बारे में पता नहीं था तब चीजें थोड़ी मुश्किले होती थी लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपना कंटेंट लोगों के पास आसानी से पहुंचा देते हैं। इसके अलावा लोग इंटरनेशनल कंटेंट को भी इसमें आसानी से देख पाते हैं।

आपको बता दें कि अनिल कपूर की द नाइट मैनेजर ओटीटी पर आई थी जिसे दर्शक ने काफी प्यार दिया। अनिल कपूर के अलावा इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला भी दिखाई दी थी।

Exit mobile version