News Room Post

Anil Kapoor Net Worth In Hindi: 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अनिल कपूर ने बना ली करोड़ों की संपत्ति, फीस भी बढ़ाई

Anil Kapoor Net Worth In Hindi: अनिल कपूर को लग्जरी कार बहुत पसंद है और कारों के मामले में उनका कलेक्शन काफी बड़ा है। एक्टर के पास  पॉर्श, बेंटले, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और ऑडी जैसी कार है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के एजलेस और एनर्जेटिक एक्टर अनिल कपूर 67 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और लगातार एक्शन से भरी फिल्मों में काम कर रहे हैं। अनिल कपूर को आखिरी बार फिल्म फाइटर में धमाल मचाते हुए देखा गया, इसके अलावा वो बॉक्स ऑफिस की धमाकेदार फिल्म एनिमल में भी दिखें। लगातार फिल्मों में काम करके एक्टर ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है और लग्जरी चीजों के मालिक भी बन गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि अनिल कपूर कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।


 कितनी है नेट वर्थ

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अनिल कपूर आज 140 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग ही नहीं करते बल्कि फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। एक्टर ने सबसे पहले ‘बधाई हो बधाई’ को प्रोड्यूस किया। फिल्मों और फिल्मों को प्रोड्यूसर करने के अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी मोटा पैसा कमा लेते हैं।


कितनी है एक फिल्म की फीस

अनिल कपूर एक फिल्म का वैसे तो 3-4 करोड़ रुपये लेते हैं लेकिन फिल्म फाइटर के लिए एक्टर ने 7 करोड़ की मोटी फीस ली। जबकि एनिमल के लिए एक्टर ने 2 करोड़ चार्ज किए थे लेकिन एनिमल के हिट होते ही अनिल कपूर ने अपनी फीस में बड़ा इजाफा किया। एक्टर की एनुअल फीस की बात करें तो एक्टर की एक साल की इनकम तकरीबन 9-12 करोड़ रुपये हैं।


लग्जरी कारों हैं शौकीन

अनिल कपूर को लग्जरी कार बहुत पसंद है और कारों के मामले में उनका कलेक्शन काफी बड़ा है। एक्टर के पास  पॉर्श, बेंटले, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और ऑडी जैसी कार है। इसके अलावा एक्टर ने बीएमडब्ल्यू लक्जरी कार का लेटेस्ट मॉडल खरीदा है, जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ हैं। लग्जरी हाउसेस की बात करें तो मुंबई में एक लग्जरी बंगला है जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये हैं। जबकि एक्टर की दो और लग्जरी संपत्तियां भी है।

 

Exit mobile version