News Room Post

Animal advance booking-prediction: एनिमल की एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार, पहले दिन कमा लेगी इतने करोड़ रुपये

नई दिल्ली।संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित अपकमिंग फिल्म एनिमल का जादू रिलीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज से पहले ही धमाकेदार एडवांस बुकिंग कर करोड़ों कमा चुकी है। अब तक फिल्म की 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुकी है। ये बुकिंग अभी सिर्फ मल्टीप्लेक्स के लिए है। बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और फिल्म को टक्कर देने के लिए विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज होगी। अब देखना होगा कि फैंस किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं।


एडवांस बुकिंग में आगे निकली फिल्म

फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म अच्छी बुकिंग कर रही हैं। Sacnilk.com की एक रिपोर्ट की मानें तो तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली फिल्म एनिमल ने एडवांस बुकिंग के आधार पर ही 6 करोड़ की कमाई कर  ली है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- शुक्रवार के लिए पीवीआर-आईनॉक्स: 81,000,सिनेपोलिस: 19,000 टिकट बिक चुके हैं। कुल टिकट की संख्या- 1,00,000 है। हिंदी वर्जन ने फिल्म ने 5.87 करोड़, तेलुगु वर्जन में 54.29 लाख, और तमिल वर्जन में 32.7 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 6.42 करोड़ का हुआ है। अभी फिल्म रिलीज में काफी समय है।उम्मीद है कि फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है।


पहले दिन कमा लेगी इतने करोड़

फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन करें तो फिल्म पहले दिन 40 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन सलमान की टाइगर-3 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। रिपोर्ट की मानें तो एनिमल रणबीर की राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी।


संजू ने अपने पहले दिन  34.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी  लीड रोल में हैं। एनिमल भी कोरियन फिल्म ओल्ड बॉय की कॉपी फिल्म ही हैं।

 

Exit mobile version