News Room Post

Animal Collection Day 7: सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ”एनिमल” का कहर जारी, रणबीर कपूर के सामने चारो खाने चित्त हुए SRK-सलमान जैसे सितारे

नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी क्राइम ड्रामा और ए रेटेड रोमांस से भरी फिल्म ”एनिमल” पिछले 7 दिनों से बॉक्स पर पर लगातार बंपर कमाई कर रही है। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 63 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग कर तहलका मचा दिया था। शुक्रवार से गुरुवार तक ये फिल्म कमाई के मामले में अपने शबाब पर रही। फिल्म ने महज 7 दिनों के अंदर ही घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। विदेशों में भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। ये फिल्म रणबीर कपूर के अलावा, अनिल कपूर और बॉबी देओल की भी सबसे तगड़ी कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। आइए जानते हैं नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सातवें दिन गुरुवार को कितनी कमाई की है।

सातवें दिन एनिमल की कमाई

वीकडेज होने के बावजूद ”एनिमल” ने सोमवार से लेकर गुरुवार तक छप्पड़फाड़ कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने गुरुवार को यानी सातवें दिन 25.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने 63 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की थी। इसके बाद सबसे अधिक रविवार को 71.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फील्म ने अपने मंडे टेस्ट में सफल रहते हुए 40 करोड़ की कमाई का कर डाली थी। इस फिल्म ने 7 दिनों में कुल मिलाकर 338.85 करोड़ रुपये की कमाई की है।

7 दिनों में पार किया 550 करोड़ का आंकड़ा

”एनिमल” के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 7 दिनों में करीब 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 6 दिनों में फिल्म ने 527.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं विदेश में भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। इस फिल्म ने 6 दिनों में विदेश में 154.60 करोड़ की कमाई की। वहीं 6 दिनों में फिल्म ने 373 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया।

बाप और बेटे की इमोशनल कहानी

”अर्जुन रेड्डी” और ”कबीर सिंह” के बाद संदीप रेड्डी वांगा की ये तीसरी फिल्म है। ”एनिमल” में पिता-पुत्र के बीच के टॉक्सिक और कड़वाहट भरे रिश्ते को दिखाया गया है, जिसमें रणबीर कपूर ने एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया है जो बचपन से ही अपने पिता के प्यार के लिए तरसता है। बड़े होने के बाद पिता के लिए उसका प्यार ऑब्शेशन में बदल जाता है। इस दौरान वह इमोशनल और क्रूर दोनों तरह के किरदार में नजर आने लगता है। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनकी वाइफ की भूमिका में हैं।

Exit mobile version