News Room Post

जंगली बिल्लियों की तरह लड़ती अंजना सिंह और संजना सिंह, रिलीज हुआ मजेदार ट्रेलर

Anjana Singh film Bitiya rani badi Saiyani: फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है क्योंकि फिल्म में कॉमेडी और इमोशन दोनों बराबर देखने को मिलने वाला है। फैंस भी ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया, शानदार फिल्म होने वाली है ये। दूसरे यूजर ने लिखा- नई फिल्म के ढेर सारी शुभकामनाएं अंजना जी

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह घटना का शिकार हो चुकी हैं लेकिन लगातार अपने काम में लगती है। कल ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो डाली थी और अपने टूटे की हालत दिखाई थी। ये चोट एक्ट्रेस को अपनी फिल्म छोटकी दीदी बड़की दीदी के दौरान लगी थी लेकिन अब भी वो लगातार काम कर रही हैं। अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म “बिटिया रानी बड़ी सयानी” का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को आज ही रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर फैंस ट्रेलर को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

क्या है ट्रेलर में खास

अंजना सिंह और संजना सिंह की लेटेस्ट फिल्म का ट्रेलर “बिटिया रानी बड़ी सयानी” का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को आप बीफॉरयू भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।ट्रेलर में अंजना और संजना दोनों ने सौतेली बहन का किरदार निभाया है,जो जंगली बिल्लियों की तरह लड़ती रहती हैं।दोनों की शादी एक ही घर में होती है और वहां भी दोनों मिलकर हंगामा करती है लेकिन दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से उनकी सास दोनों को घर से बाहर निकाल देती है। अब दोनों बहन मिलकर डेयरी का शुरू करती हैं और खूब पैसा कमाती हैं।


कल रिलीज हो रही बड़की दीदी छोटकी दीदी

फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है क्योंकि फिल्म में कॉमेडी और इमोशन दोनों बराबर देखने को मिलने वाला है। फैंस भी ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया, शानदार फिल्म होने वाली है ये। दूसरे यूजर ने लिखा- नई फिल्म के ढेर सारी शुभकामनाएं अंजना जी..ऐसी ही मजेदार फिल्में बनाती रहे। काम की बात करें तो इसके अलावा अंजना की फिल्म बड़की दीदी छोटकी दीदी 22 फरवरी को टीवी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को शाम 6:00 बजे भोजपुरी सिनेमा पर आप देख सकते हैं।

Exit mobile version