नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेक़रार रहता है। सोशल मीडिया पर भी अक्षरा सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना भोजपुरी इंडस्ट्री में तो एक्टिव है हीं लेकिन अंजना यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं और अपने डेली व्लॉगस के जरिए व्यूअर्स को एंटरटेन करती रहती हैं। ऐसे में बीते दिनों एक्ट्रेस लखनऊ स्थित अपनी एक सहेली के घर पहुंची। यहां पहुंचकर एक्ट्रेस ने कुछ स्पेशल किया है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
अंजना ने वेस्ट मटेरियल से सीखा क्राफ्ट:
अंजना सिंह लखनऊ स्थित अपनी सहेली स्मिता के आवास पर पहुंचीं। यहां अंजना अपनी बेटी अदिति के साथ पहुंची थीं। स्मिता के घर पहुंचकर अंजना ने स्मिता की क्राफ्टिंग स्किल्स से अपने व्यूअर्स को अवगत कराया। दरअसल, अंजना की सहेली स्मिता वेस्ट मटेरियल से आर्ट एंड क्राफ्ट करने में माहिर हैं। उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है। अपनी सहेली के इसी टैलेंट को अंजना ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिये प्रोमोट किया।
इतना ही नहीं अंजना और उनकी बेटी अदिति ने स्मिता के साथ मिलकर वेस्ट कार्डबोर्ड से घर में लगे स्विच बोर्ड को डेकोरेट किया। बता दें कि अंजना सिंह आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर अपने ऐसे ही मजेदार यूट्यूब व्लॉगस अपलोड करती रहती हैं। एक्ट्रेस के यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अंजना सिंह को हाल ही में यूट्यूब की तरफ से गोल्डन प्ले बटन भी मिला है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह हाल ही में फिल्म ”बड़े घर की बेटी” में नजर आईं थी। इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अब एक्ट्रेस जल्द ही ”बड़की भाभी”, ”मेरी बेटी मेरा अभिमान” और ”घर की मालकिन” जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।