नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। अंजना सिंह के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं। अंजना सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अंजना आये दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। ऐसे में हाल ही में अंजना सिंह ने रवि किशन के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
अंजना सिंह ने शेयर किया पोस्ट:
अंजना सिंह ने लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से रवि किशन की जीत पर उन्हें बधाई दी है। दरअसल, लोकसभा चुनावों के दौरान मतदान से कुछ दिन पहले अंजना सिंह रवि किशन के लिए चुनाव प्रचार करने गोरखपुर पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने इस चुनाव प्रचार की रील वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और अब रवि किशन की जीत के बाद अंजना सिंह ने इसी रील वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर करते हुए रवि किशन को जीत के लिए बधाई दी है।
बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने यहां से जीत दर्ज की है। हालांकि, रवि किशन गोरखपुर से सिटिंग MP भी हैं। उन्होंने साल 2019 में भी यहां से जीत दर्ज की थी और अब एक बार फिर वो गोरखपुर से सांसद चुने गए हैं। रवि किशन की इस जीत के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ने अभिनेता को बधाई दी है।
वहीं अंजना सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में भोजपुरी फिल्म ”बड़े घर की बेटी” में नजर आईं थीं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में ”घर की मालकिन” और ”मेरी बेटी मेरा अभिमान” जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इसके अलावा अंजना दो और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं जिनका नाम अभी तक सामने नहीं आया है।