नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती हैं। अंजना की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि अंजना को इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट रील और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक रील वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस गेहूं के खेत में नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!
अंजना सिंह की लेटेस्ट रील:
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है जो फ़िलहाल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में अंजना गेहूं के खेतों के बीच बैठी है। व्हाइट जींस पेंट और खुले बालों में कैप लगाए अंजना का लुक बेहद कैजुअल है। इस रील के साथ एक्ट्रेस ने ऑडियो में एक शेर लगाया है जो फ़िलहाल नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
दरअसल, ये शेर है कि- ”नहीं हममें कोई अनबन नहीं है, बस इतना है कि अब वो मन नहीं। मैं अपने आप को समझा रहा हूं, तुम्हें लेकर कोई उलझन नही है….” इस रील को शेयर करने के साथ अंजना ने कैप्शन भी लिखा है- ”बस अब वो मन नहीं है” बता दें कि अंजना सिंह सिंगल हैं, ऐसे में नेटिजंस इस रील को अंजना की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं।
बता दें कि अंजना सिंह ने भोजपुरी एक्टर और सिंगर यश कुमार के साथ साल 2013 में शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिन चली नहीं और साल 2018 में इनका तलाक हो गया। अंजना और यश की एक बेटी है जो अंजना के साथ रहती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह जल्द ही ”मासूम हाउसवाइफ”, ”हंटरवाली पतोहिया” और ”बिटिया रानी बड़ी सयानी” जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी।