नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से पहले ही फैंस के दिलों में और भोजपुरी सिनेमा में जगह बना ली है। आए दिन एक्ट्रेस की फिल्म या गाना रिलीज होता रहता है। अंजना फिलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन शूटिंग के बिजी अंजना ने सीन करने से मना कर दिया है और गुस्से से वहां से निकल गई। इस बात की जानकारी खुद अंजना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। तो चलिए जानते हैं कि अंजना ने शूटिंग करने से क्यों मना कर दिया।
शूटिंग के दौरान अंजना की मस्ती
अंजना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डायरेक्टर अंजना को एक सीन समझा रहा है लेकिन तभी अंजना भड़क जाती है और हट कहकर निकल जाती है और सीन शूट करने से ही मना कर देती हैं लेकिन डायरेक्टर ने ऐसा क्या करने को बोल दिया, जो एक्ट्रेस इतनी नाराज हो गई। दरअसल ये एक फनी वीडियो है,जिसमें लाडो मद्धेशिया अंजना को सीन समझा रहे हैं कि उन्हें अपने पति की इज्जत करती है लेकिन अंजना हट कहकर निकल जाती हैं और दोनों लोग देखते रह जाते हैं।
फैंस को भी आया मजा
वीडियो को शेयर कर अंजना ने लिखा- जाओ नहीं करती ये सीन। फैंस को भी फनी वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- क्या बात है…देखकर मजा आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा-सीन में ही पति की इज्जत नहीं हो रही तो हकीकत में क्या होगा दोस्तों..। एक अन्य ने लिखा- वाह जियो मैम। इसके अलावा फैंस फनी लाफिंग इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं।