नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अंजना सिंह का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस ने रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी संग भी काम किया है और आज सोलो फिल्में कर रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस कुश्ती फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो पहलवान बनी हैं। इस फिल्म से पहले एक्ट्रेस मासूम हाउसवाइफ की शूटिंग कर रही थी लेकिन काम से समय निकाल कर अंजना ने अपनी बेटी के साथ मस्ती की है और फनी वीडियो शेयर की है, जो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
बेटी के साथ अंजना की मस्ती
ये बात तो सभी जानते हैं कि अदिति अंजना सिंह की एकलौती बेटी हैं और अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। एक्ट्रेस काम के साथ-साथ अदिति के साथ भी समय बिताती हैं। अब दोनों मां-बेटी की जोड़ी ने फनी रील बनाई है और अंजना ने अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया है। वीडियो में अदिति पूछती हैं- कहां से आई हो…अंजना कहती हैं बल्लभगढ़ से आई हूं। अदिति कहती है- क्या करना चाहती हो…अंजना कहती है- गाना गाना चाहती हूं और अंजना बेसुरी आवाज में राझांण गाना गाती हैं और पूछती हैं कि कैसा लगा मेरा गाना। अदिति कहती है- घर भागो।
फटी आवाज में अंजना ने गाया गाना
अंजना सिंह ने कैप्शन में लिखा- कैसा गया मैने??? मेरी प्यारी पाई के साथ…। वीडियो बहुत फनी हैं और दोनों मां- बेटी को ऐसे मस्ती करता देखकर फैंस भी उनकी नजर उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-वाह रे ऑटोट्यून।एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये देखो इन्होंने फटी हुई आवाज को भी हवा दे दी..। एक अन्य ने लिखा- ये देखो इनकी किस्मत हुई आवाज को भी हवा दे दी..। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो अंजना की हंटरवाली पतोहिया, मासूम हाउसवाइफ, बिटिया रानी बड़ी सयानी में दिखने वाली हैं।