नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक्टिंग के मामले में कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया की भी क्वीन हैं और आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म छपरावाली-सिवान वाली यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को रील बनाना बहुत पसंद हैं और उन्होंने एक नन्हीं सी गुड़िया के साथ रील बनाई है। नन्हीं सी गुड़िया ने अंजना सिंह की खूब तारीफ की है। दोनों ने रील में खूब मस्ती की है, तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
क्यूट लग रही अंजना सिंह
अंजना सिंह ने अपनी को-स्टार और नन्हीं स्टार चाहत राज के साथ रील बनाई है। एक्ट्रेस पीली साड़ी में दिख रही हैं और दोनों पवन सिंह के गाने कमरिया हिला गई है..पर अपनी कमर मटका रही हैं। दोनों के डांस स्टेप भी बहुत क्यूट हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा-आपके साथ हमेशा कुछ अपना जैसा लगता है..लव यू एंड ….दिल का रिश्ता है ये दूर तक जाएगा..। अंजना और चाहत की रील को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं, किसी की नजर ना लगे। एक दूसरे ने लिखा- आपका डांस सुपर से भी ऊपर रहा है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।
बैक टू बैक कर रही फिल्में
काम की बात करें तो अंजना सिंह मासूम हाउसवाइफ और हंटरवाली पतोहिया की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो एक अनटाइटल फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस की छोटकी दीदी बड़की दीदी, मेरी बेटी मेरा अभिमान, भाभी मेरी मां और बड़े घर की बेटी जैसी फिल्में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।