नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अंजना सिंह का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि उनकी गिनती सीनियर कलाकारों में होती है। उनकी फिल्में पारिवारिक होती है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। अब अंजना सिंह अपनी फिल्म कुश्ती की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सेट से कई BTC फोटोज शेयर किए हैं जिसे देखकर आपके अंदर भी फिल्म को जल्दी देखने की चाह बढ़ जाएगी..। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या शेयर किया है।
कुश्ती करती अंजना सिंह
अंजना सिंह कुश्ती के सेट पर शूटिंग से ज्यादा मस्ती कर रही हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी बहुत सारी फोटोज सेट से सामने आई है। एक फोटो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की कुश्ती की ड्रेस में दिख रही हैं और पहलवानों की तरह पोज दे रही हैं। जबकि दूसरी फोटो में एक्ट्रेस दुल्हन के अवतार में दिख रही हैं और अपने को-स्टार जय यादव के साथ दिख रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस की शादी हो रही है और को-स्टार जय यादव एक्ट्रेस को पहलवानी में सपोर्ट करते दिख रहे हैं। वहीं एक वीडियो में एक्ट्रेस चाइल्ड एक्टर के साथ रील बना रही है। दोनों भौजी हमसे हंसी बोली गाने पर रील बना रहे हैं।
फैंस को पसंद आया लुक
फैंस को एक्ट्रेस का पहलवानी वाला लुक बहुत अच्छा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह..कोहराम मचने वाला है..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ नया करना है तो शुरुआत करो…उसको पाना है तो कुछ खास करो। एक अन्य ने लिखा- मैं आपकी सारी फिल्म देखता हूं मैम रोज एक नई फिल्म देखता हूं….मस्त लगती हैं आप। काम की बात करे तो एक्ट्रेस की हंटरवाली पतोहिया,बिटिया रानी बड़ी सयानी, मासूम हाउसवाइफ जैसी फिल्म आ रही है।