नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकारा अंजना सिंह को हर कोई जानता है। एक्ट्रेस की पारिवारिक फिल्मों का बोल-बाला ही इतना है कि हर कोई उनकी फिल्मों का दीवाना है लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी एक वीडियो को लेकर छाई हुई हैं, जिसमें वो अपने प्रोड्यूसर के साथ बदतमीजी कर रही है। वीडियो में अंजना सिंह और प्रोड्यूसर के बीच लड़ाई हो रही हैं। दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है। अंजना का कहना है कि वो पिछले काफी समय से आराम से काम कर रही थी लेकिन अब उनसे नहीं हो पाएगा। अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला है।
30 अप्रैल की घटना का किया जिक्र
अंजना ने अपने वायरल वीडियो को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है- मैं अंजना सिंह भोजपुरी अभिनेत्री पिछले एक दशक से बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हूं।30 अप्रैल की रात मैं बस्ती में फिल्म की शूटिंग करके लौटी तो मेरे साथ प्रोड्यूसर ने बदसलूकी की, लड़ाई की और मेरे स्टाफ पर हाथ भी उठाया। मेरी गाड़ी को रोका और मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।
जल्द आऊंगी सामने
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरा सभी मीडिया कर्मियों से निवेदन है कि बिना पूरा सच जाने किसी नतीजे पर ना पहुंचे। क्योंकि वीडियो में दिखाई गई चीजे आधा सच हैं। मैं खुद सामने आकर घटना की पूरी जानकारी दूंगी। एक्ट्रेस ने पोस्ट में काफी कुछ लिखा है। अब देखना होगा कि एक्ट्रेस कब मीडिया के सामने आती हैं और पूरी घटना का सच बताती हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं।