News Room Post

रात में शूटिंग सेट पर सेलिब्रेट हुआ अंजना सिंह का बर्थडे, काम के बीच ढूंढ लिए खुशी के पल

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से पहले ही फैंस के दिलों में और भोजपुरी सिनेमा में जगह बना ली है। आए दिन एक्ट्रेस की फिल्म या गाना रिलीज होता रहता है  लेकिन काम के बीच भी अंजना सिंह खुशियों के पल ढूंढ लेती हैं और लोग भी एक्ट्रेस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि कुछ दिन पहले अंजना सिंह का जन्मदिन था और एक्ट्रेस का जन्मदिन अब तक सेलिब्रेट किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की बहुत प्यारी वीडियो शेयर की है।


वीडियो शेयर कर दी जानकारी

अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है,जो उनके शूटिंग सेट की हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंजना साड़ी में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसी बीच सेट पर उनके लिए केक लाया जाता है और सभी को-स्टार मिल कर अंजना का जन्मदिन मनाते हैं।वीडियो में अंजना कह रही हैं- अभी भी मेरी बर्थडे पार्टी खत्म नहीं हुई है और पार्टी अभी तक जारी है..हम लोग मंजुल सर की फिल्म के सेट पर हैं..संजना जी के सौजन्य से ये केक कट रहा है। वीडियो में संजना कहती है कि आपके लिए बहुत कुछ करना चाहिए क्योंकि आप हमारी इंडस्ट्री की हॉट केक हैं।


एक्ट्रेस संजना ने दिया अंजना को सरप्राइज

वीडियो को पोस्ट कर अंजना ने लिखा-जन्मदिन का जश्न अभी भी जारी है…मुझे सरप्राइज देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद @sanjanapandey00 लव यू….भगवान आपका भला करे। एक्ट्रेस संजना ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा-अंजना जी एक बार फिर आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रिय। भगवान आपका भला करें। फैंस भी पोस्ट पर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जन्मदिन मुबारक हो…अंजना सिंह।

Exit mobile version