नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की टैलेंटेड एक्ट्रेस अंजना सिंह कल से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की तारीफ हर जगह हो रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस का फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस का अपार प्रेम मिल रहा है। फिल्म का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर 12 अगस्त को हुआ और मात्र 21 घंटों में फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया है और अब क्या है…वो हम आपको बताता हैं।
12 अगस्त को रिलीज हो चुकी है फिल्म
ये बात तो सभी जानते हैं कि जना सिंह की फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर 12 अगस्त यानी बीते कल हो चुका है और खबर लिखे जाने तक फिल्म को रिलीज हुए 21 घंटे बीत चुके हैं। फिल्म को यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इससे पता चलता है कि फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा-माइंड ब्लोइंग फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं, वो भी की एक साथ बैठक। एक दूसरे यूजर ने लिखा-मुझे मेरे महादेव पर पूरा भरोसा है। एक अन्य ने लिखा-इस फिल्म में सपना सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
छा गई एक्ट्रेस की फिल्म
बात फिल्म की करें तो फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” में अंजना सिंह के अलावा अमरीश सिंह, कुणाल सिंह, शाइना सिंह, बीना पांडे, सत्या दुबे, सपना सिंह, राज यादव और लसारी लाल यादव जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश यादव ने किया है। फिल्म की कहानी अरविंद यादव ने लिखी है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की दो फ़िल्में ”हम साथ साथ हैं” और ”घर की मालकिन” को रिलीज किया गया है, जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।