News Room Post

प्यार और क्लेश का मिक्स कॉम्बीनेशन है अंजना सिंह की फिल्म जेठानी-देवरानी 2, FREE में देखें फिल्म

Anjana Singh's film Jethani-Devrani 2: आज भी फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर  लिखा- खूबसूरत भोजपुरी फिल्में हैं ये,  इसका पार्ट- 3 कब बनेगा, एक है असली भोजपुरी फिल्म। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काश इसी तरह अगर परिवार भी एक साथ जुड़ जाए

नई दिल्ली।भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक अंजना सिंह का बोलबाला हर जगह देखने को मिलता है। यूपी-बिहार में एक्ट्रेस की फिल्में खूब पसंद की जाती है। सोशल मीडिया पर भी अंजना सिंह को 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और हर पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। एक्ट्रेस की फिल्में नई हो या पुरानी सभी को पसंद आती है और हम आपके लिए अंजना सिंह की ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जिसमें आपको भरपूर मसाला देखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है और आप फिल्म को कहां देख पाएंगे।

फ्री में  देख सकेंगे फिल्म

अंजना की वैसे तो हर फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन अंजना की पारिवारिक फिल्म की बात की जाए तो उनकी जेठानी-देवरानी-2 फिल्म काफी मजेदार है। फिल्म में पारिवारिक जेठानी-देवरानी की भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी लेकिन साथ ही कैसे जेठानी-देवरानी मिलकर पूरे परिवार को संभाल लेती हैं..ये भी दिखाया गया है। कुल मिलाकर फिल्म पारिवारिक है और फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अंजना सिंह, संचिता बनर्जी, गौरव झा, संचिता बनर्जी, देव सिंह, अनूप अरोरा, ललित उपाध्याय और अन्य समेत कई कलाकार है।

छा गई है फिल्म

आज भी फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर  लिखा- खूबसूरत भोजपुरी फिल्में हैं ये,  इसका पार्ट- 3 कब बनेगा, एक है असली भोजपुरी फिल्म। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काश इसी तरह अगर परिवार भी एक साथ जुड़ जाए तो फिल्म की तरह सब कुछ अच्छा हो जाए। एक अन्य ने लिखा- मैं ओडिशा से हूं और मैं ओडिया लड़की हूं लेकिन मेरी पसंदीदा अभिनेत्री अंजना मैडम भोजपुरी से हैं। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

Exit mobile version