News Room Post

अंजना सिंह की नई फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का होने जा रहा है वर्ल्ड प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म

Bhojpuri Actress Anjana Singh New Film: अंजना सिंह की इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख की फॉलोइंग है। फैंस अंजना सिंह की नई फिल्मों और गानों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज अंजना सिंह की एक और नई भोजपुरी फिल्म ''ब्रत सोलह सोमवार के'' का प्रीमियर होने जा रहा है। तो चलिए बताते हैं कब और कहां दिखाई जाएगी ये फिल्म!

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई अंजना सिंह की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आता है। अंजना सिंह की इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख की फॉलोइंग है। फैंस अंजना सिंह की नई फिल्मों और गानों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज अंजना सिंह की एक और नई भोजपुरी फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का प्रीमियर होने जा रहा है। तो चलिए बताते हैं कब और कहां दिखाई जाएगी ये फिल्म!

यहां देख सकते हैं अंजना सिंह की फिल्म!

अंजना सिंह की नई भोजपुरी फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आज यानी 31 जुलाई को शाम 07:00 बजे और 1 अगस्त सुबह 09:30 बजे रापचिक टीवी चैनल पर किया जाएगा। अंजना सिंह ने खुद फिल्म के ट्रेलर का एक वीडियो क्लिप शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”WORLD TELEVISION PREMIERE… ब्रत सोलह सोमवार के l 31 जुलाई शाम 07:00 बजे और 1 अगस्त सुबह 09:30 बजे सिर्फ रापचिक टीवी चैनल पर।”

बता दें कि अंजना सिंह की फिल्म ”ब्रत सोलह सोमवार के” का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है इस फ़िल्म की कहानी तीन बहनों की है जिसके पिता बेहद गरीब हैं। इस गरीब पिता को अपनी तीनों बेटियों की शादी की बेहद चिंता है। ऐसे में तीनों बेटियां सोलह सोमवार का व्रत रखती हैं ताकि महादेव उनके पिता की चिंता दूर कर दें।

इस फिल्म में अंजना सिंह के अलावा अमरीश सिंह और कुणाल सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक दिनेश एस. यादव हैं। फिल्म की कहानी अरविंद यादव ने लिखी हैं। फिल्म का संगीत अनुज तिवारी ने दिया है। इस फिल्म के निर्माता सुरेंद्र सिंह हैं। अंजना सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ”ब्रत सोलह सोमवार के” अलावा भोजपुरी फिल्म ”हम साथ साथ हैं”, ”मेरी बेटी मेरा अभिमान” और ”बड़की भाभी” जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी।

Exit mobile version