News Room Post

“धर्म पूछा..जाति नहीं…बस मार डाला”, पहलगाम अटैक पर अंजना सिंह का पोस्ट कर देगा इमोशनल

Anjana Singh on Pahalgam attack: एक यूजर ने लिखा-जाति जाति करने वाले देखो धर्म पूछकर मार रहे है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-कश्मीर में अधर्मी पापी राक्षसों द्वारा किए गए भारत के निरपराध और मासूम नागरिकों की हत्या की भर्त्सना पूरे भोजपुरी समाज को करना चाहिए

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में अंजना सिंह का नाम बहुत बड़ा है। उनकी फिल्मों से लेकर बयान दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कल से ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से देश में आक्रोश का माहौल है।हमले में 27 पर्यटकों के मरने की खबर आ चुकी है और इस गंभीर मुद्दे पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसी बीच अंजना सिंह ने भी हमले को लेकर रुला देने वाला पोस्ट शेयर किया है जिसे देखने के बाद आपका भी धर्म और जाति जैसे चीजों से विश्वास उठ जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि अंजना सिंह ने क्या पोस्ट किया है।


कभी न कहना आतंक का धर्म नहीं होता- अंजना सिंह

अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने हमले के बाद हनीमून मनाने आए दंपत्ति की जिबली फोटो डाली है, जिसमे पत्नी अपने पति के शव के पास निराश होकर बैठी है। एक्ट्रेस मे कैप्शन में लिखा-दो कटु सत्य..कभी न कहना आतंक का धर्म नहीं होता…जो मारे गए सभी हिंदू थे..। एक्ट्रेस ने दो लाइन में ही काफी गहरी बात कह दी है।एक्ट्रेस से पोस्ट से फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।


यूजर्स ने निकाला गुस्सा

एक यूजर ने लिखा-जाति जाति करने वाले देखो धर्म पूछकर मार रहे है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-कश्मीर में अधर्मी पापी राक्षसों द्वारा किए गए भारत के निरपराध और मासूम नागरिकों की हत्या की भर्त्सना पूरे भोजपुरी समाज को करना चाहिए,सरकार से ये आग्रह है कि आतंकवादियों को आसान मौत ना दें। एक अन्य ने लिखा- वो नाम और धर्म पूछकर गोली मारते हैं फिर भी कुछ बेशर्म लोग कहते है “आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता”। पोस्ट के फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Exit mobile version