नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की टैलेंटेड एक्ट्रेस अंजना सिंह सोशल मीडिया पर इस वक्त छाई हुई हैं। अब एक्ट्रेस का सुर्खियों में रहना भी लाजमी है क्योंकि एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म ने यूट्यूब पर कमाल जो कर दिया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि 17 अगस्त को एक्ट्रेस की फिल्म सौभाग्यवती का यूट्यूब प्रीमियर हुआ था, आज फिल्म तो रिलीज हुए पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए हैं लेकिन फिल्म मिलियन में चली गई है। इस खुशखबरी को अंजना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
https://www.youtube.com/results?search_query=anjana+singh+bhojpuri+movie
फ्री में देख सकेंगे फिल्म
अंजना ने फिल्म सौभाग्यवती को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है,जिसमें ये जानकारी दी गई है कि उनकी फिल्म में कुछ ही घंटों में मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा-B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर – भोजपुरी फिल्म “ सौभाग्यवती “ ने सिर्फ 13 घंटो में पार किया 1 Million +views आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! देखते रहिये B4U भोजपुरी। खबर लिखे जाने पर फिल्म पर 1.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रही अंजना की फिल्मों
सौभाग्यवती के अलावा अंजना सिंह की फिल्म ब्रत सोलह सोमवार के, घर की मालकिन भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और दोनों की फिल्मों को दर्शकों का अच्छा-खासा प्यार मिल रहा है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अंजना सिंह के अलावा आकाश, श्रद्धा नवल, उमेश सिंह, प्रेरणा सुषमा, साहिल सिद्धिकी, प्रशांत, काजल पांडे, सत्य प्रकाश सिंह, विद्या सिंह, सुजीत सार्थक, सनी शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा बाल कलाकार – मास्टर कबीर, मास्टर ईशान, मास्टर रूद्र प्रताप सिंह भी दिखे हैं। फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी हैं और निर्माता संदीप सिंह , अंजनी तिवारी और निलाभ तिवारी हैं।