नई दिल्ली। छोटे-पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के सर से उनके पिता का साया उठ गया है। अंकिता के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया है। आज एक्ट्रेस के पिता का अंतिम संस्कार है। कहते हैं अंतिम संस्कार में हमेशा बेटा शामिल होता है, लेकिन जब पिता बेटा और बेटी दोनों के होते हैं तो अंतिम कंधा देने का हक़ सिर्फ बेटों को ही क्यों मिले? इसी धारणा को तोड़ते हुए अंकिता लोखंडे ने अपने बेटी होने का फर्ज निभाते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया है। अंतिम विधि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लोग एक्ट्रेस के फैसले की तारीफ करते हुए उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं।
मुंबई के ओशिवारा में अंकिता लोखंडे के पिता का आज अंतिम संस्कार किया गया। पिता के अंतिम संस्कार में पहुंची अंकिता अपनी मां को संभालती नजर आईं। पिता के चले जाने से अंकिता और उनकी मां बुरी तरह से टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर अंकिता के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें उनके पति विक्की जैन एक्ट्रेस को संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
पिता के अंतिम संस्कार में अंकिता ने एक बेटे के फर्ज को भी पूरा किया। एक्ट्रेस ने अपने पिता की अर्थी को खुद कंधा दिया। अंकिता के पिता के अंतिम संस्कार में श्रद्धा आर्या समेत टीवी जगत के कई चर्चित सितारे पहुंचे।
हालांकि, अभिनेत्री के पिता का निधन कैसे हुआ, ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। 12 अगस्त की सुबह अंकिता के पिता ने अपनी अंतिम सांस ली। वो काफी समय से बीमार थे। कुछ टाइम पहले उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया था।