News Room Post

Ankita Lokhande New York Times Square: बिग बॉस 17 के घर से सीधा टाइम्स स्क्वायर पहुंची अंकिता लोखंडे, जानें कितने लाख किए खर्च

Ankita Lokhande New York Times Square: टाइम्स स्क्वायर एक ऐसा टावर से जो स्क्रीन्स से जुड़ा है और एक साथ कई विज्ञापन दिखाने की क्षमता रखता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विज्ञापन की लंबाई काफी मायने रखती हैं। इसके अलावा उस दिन कितनी भीड़ होने वाली है, ये भी विज्ञापन के रेट को प्रभावित करता है।

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में इस वक्त ट्रॉफी को लेकर घमासान चल रहा है। शो में फिलहाल टॉप-5 कंटेस्टेंट बचे हैं और इसी महीने के आखिर में शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा दिख रही हैं और पांचों भी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं लेकिन इसी बीच अंकिता विदेश में भी छा गई हैं, जी हां बिग बॉस के घर से अंकिता सीधा टाइम्स स्क्वायर पर दिख रही हैं। वो कैसे हम आपको बताते हैं।


लाखों रुपये करने पड़ते  हैं खर्च

अंकिता लोखंडे के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनके बिग बॉस का वीडियो टाइम्स स्क्वायर पर चलता दिख रहा है। एक्ट्रेस का विज्ञापन टाइम्स स्क्वायर पर देखकर फैंस बहुत खुश हैं क्योंकि टाइम्स स्क्वायर पर दिखना हर बॉलीवुड और टीवी स्टार का सपना होता है। हाल ही में महेश बाबू की बेटी का ज्लैवरी विज्ञापन भी टाइम्स स्क्वायर पर दिखा था लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाइम्स स्क्वायर पर दिखने के लिए कितना खर्च करना पड़ता है और वहां दिखने से क्या फायदा होता है।


टाइम्स स्क्वायर एक ऐसा टावर से जो स्क्रीन्स से जुड़ा है और एक साथ कई विज्ञापन दिखाने की क्षमता रखता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विज्ञापन की लंबाई काफी मायने रखती हैं। इसके अलावा उस दिन कितनी भीड़ होने वाली है, ये भी विज्ञापन के रेट को प्रभावित करता है।


15 मिनट का होता है स्लॉट

टाइम्स स्क्वायर में विज्ञापन का 15 मिनट का समय स्लॉट होता है। जिसकी कीमत 40 डॉलर से शुरू होकर 5000 डॉलर या उससे ज्यादा यानी 25000 डॉलर तक हो सकती है। ये उस दिन की भीड़ और विज्ञापन की लंबाई पर निर्भर करता है। अगर कम से कम 5 हजार डॉलर को भारत रुपये में बदले तो इसकी कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये बैठती है। विज्ञापन की लंबाई के हिसाब से कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है। इसके अलावा टाइम्स स्क्वायर खास इसलिए भी है क्योंकि रोजाना वहां से 50 मिलियन लोग गुजरते हैं जिसमें 330,000 लोग वहां के रहने वाले होते हैं, जबकि लगभग  460,000 लोग विदेशी होते हैं।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंकिता की पीआर टीम ने लाखों रुपये खर्च किए हैं।

 

Exit mobile version