News Room Post

Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे जल्द करेंगी विक्की से शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

ankita

नई दिल्ली। टीवी की फेवरेट बहु अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई है। वो अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से सात फेरे ले रही हैं। इन दिनों दोनों की शादी को लेकर बज बना हुआ है। जब से ये खबर सामने आई है तब से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शादी की खबरों के बीच भी वो लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

अब अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। साथ ही वो अपनी शादी की अपड़ेट भी लगातार शेयर किए जा रही हैं। फिलहाल उनके फैंस उनकी थ्रो बैक तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने दिवाली पार्टी की थ्रो बैक तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने होने वाली पति विक्की के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों में लाल रंग की साड़ी और हेवी नेकलेस के साथ झुमके पहने नजर आ रही हैं। इस लुक में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। वहीं, विक्की ने ब्लैक शर्ट पैंट के साथ फॉर्मल लुक में नजर आए। इस तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- ‘बस यूं ही’

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने शुक्रवार को अपनी प्री वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसमें उनके अपोजिट सुशांत राजपुत नजर आए थे।

Exit mobile version