नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) की सबसे ज्यादा इनसिक्योर कंटेस्टेंट रही हैं। ये हम नहीं बल्कि वहीं चीख-चीख कर कहती दिखी थी। जब भी अंकिता के पति विक्की जैन( Ankita Lokhande -Vicky Jain) किसी फीमेल कंटेस्टेंट के पास जाने की कोशिश करते तो अंकिता का रोना शुरू हो जाता था। वो बार-बार विक्की पर नजरअंदाजी का आरोप लगाती थी और गुस्से में कई बार तलाक की बात तक कर चुकी हैं। अब अंकिता(Ankita Lokhande) ने ऐसी हरकत की है, जिसे देखकर यूजर्स का खून तो खौला ही है लेकिन साथ ही अगर अंकिता की सासू मां रंजना जैन ने देखा लिया तो उनका देश निकाला हो जाएगा।
अंकिता और नावेद का रोमांस
अंकिता ने बिग बॉस से निकलने के बाद एक्स कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की, जैसे विक्की ने की थी। उस पार्टी का वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता के साथ नावेद सोले(Ankita Lokhande-Navid Sole Dance) दिख रहे हैं। वीडियो में अंकिता नावेद के साथ सिजलिंग डांस(Ankita Lokhande-Navid Sole Hot Dance) करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं नावेद (Navid Sole) भी अंकिता को किस कर रहे हैं। वीडियो देखकर यूजर्स का खून खौल गया है। यूजर्स का कहना है कि विक्की करें तो रासलीला, आप करो तो ओके। यूजर्स अंकिता की सासू मां और उनके ससूर जी को याद कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है।
यूजर्स ने लगाई अंकिता की क्लास
एक यूजर ने लिखा- खुद ये सब करें तो ठीक लेकिन पति कुछ भी न करे..फिर भी चिल्लाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये वीडियो देखकर अंकिता के ससुर जी अंकिता की मां को फोन करने वाले हैं। एक अन्य ने लिखा- ये हरकत अगर विक्की ने की होती तो अंकिता की इनसिक्योरिटी पिक पर होती। ये बात तो सभी जानते हैं कि शो में मनारा और सना को लेकर अंकिता और विक्की में खूब लड़ाई होती थी। रिश्ता इतना ज्यादा खराब हो गया था कि अंकिता और विक्की की माओं को आकर उन्हें समझाना पड़ा था।