News Room Post

Shamshera Poster Leaked: ‘ब्रह्मास्त्र’ के फीवर के बीच रणबीर के फैंस के लिए एक और धमाका, ‘शमशेरा’ का पोस्टर हुआ लीक, लोगों ने लुक देखकर किया पहचानने से इंकार

नई दिल्ली। इन दिनों रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर की हर जगह जमकर तारीफ की जा रही है। फिल्म में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का फीवर अभी उतरा भी नहीं था कि रणबीर के फैंस के लिए एक और धमाका हो गया। जी हां, रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला पोस्टर लीक हो गया है। फिल्म निर्माता अगले हफ्ते से प्रमोशनल कैंपेन शुरू करने वाले थे। यशराज फिल्म्स द्वारा जल्द ट्रेलर लॉन्च करने का प्लान तैयार किया गया।

ट्विटर पर पहला पोस्टर लीक होने से इन सभी प्लान पर पानी फिर गया। कई सावधानी बरतने के बाद भी रणबीर कपूर का पहला लुक इंटरनेट पर लीक हो गया। फैंस रणबीर के शमशेरा लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्टर में रणबीर एकदम अलग डाकू के अवतार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले रणबीर को हमेशा एक चॉकलेटी बॉय वाली इमेज में देखा गया है। ये पहली बार है जब रणबीर इस तरह के किसी लुक में नजर आए हैं। रणबीर का ये लुक देखकर फैंस के बीच ‘शमशेरा’ के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। यशराज फिल्म्स ने पोस्टर लीक होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह काम एक फैन एक्टिवेशन इवेंट का हो सकता है। प्रोडक्शन हाउस को अब सभी योजनाओं में फेरबदल करना होगा।

यशराज फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने बताया, हम सुबह से ही इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पोस्टर लीक हुआ है और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। रणबीर 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं, ऐसे में हम फिल्म से संबंधित कोई भी जानकारी रिवील नहीं करना चाहते थे। प्रवक्ता ने कहा, लेकिन, अब हमें ट्रेलर लॉन्च से पहले अपनी पूरे प्लान को बदलना होगा। हमारे पास अगले दो दिनों में शेयर करने के लिए कुछ अपडेट है।

‘शमशेरा’ की कहानी काजा के काल्पनिक शहर की है। इस फिल्म में रणबीर डकैत की भूमिका निभा रहे है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Exit mobile version