News Room Post

अंजना सिंह की झोली में गिरी एक और फिल्म, एक्ट्रेस ने शेयर की फ़िल्म से जुड़ी डिटेल

Bhojpuri Actress Anjana Singh: बता दें कि इससे पहले अंजना सिंह ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को सरप्राइज दिया था। एक्ट्रेस ने एक शानदार पार्टी थ्रो की और अपनी मां के साथ केक भी कट किया। इस सेलिब्रेशन की झलकियां अंजना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार हैं। अंजना की लोकप्रियता का आलम ये है कि अभिनेत्री जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अंजना को इंस्टाग्राम पर भी बीस लाख से ज़्यादा लोगो फ़ॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फ़ैंस उनकी नई फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फ़ैन्स को अपनी नई फ़िल्म का तोहफ़ा दिया है। चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।


अंजना सिंह की नई फ़िल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने फ़ैंस को अपनी नई फ़िल्म का तोहफ़ा दिया है। अंजना ने फ़िल्म के महूरत से पूरी कास्ट और क्रू के साथ वीडियोज शेयर की है। इस फ़िल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन ये फ़िल्म पराग पाटिल पारिवारिक सिनेमा के प्रोडक्शन के बनाई जा रही है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा है- “न्यू वेंचर”

बता दें कि इससे पहले अंजना सिंह ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को सरप्राइज दिया था। एक्ट्रेस ने एक शानदार पार्टी थ्रो की और अपनी मां के साथ केक भी कट किया। इस सेलिब्रेशन की झलकियां अंजना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीरों में अंजना और उनकी मां के साथ अंजना की बेटी अदिति भी नज़र आईं।


बता दें कि अंजना सिंह ख़ुद भी एक सिंगल मदर हैं। एक्ट्रेस एक बेटी अदिति की मां हैं। अंजना ने भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक़ हो गया। कपल की एक बेटी है जो अंजना के साथ रहती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस अनाम फ़िल्म के अलावा अंजना जल्द ही मासूम हाउसवाइफ, कुश्ती और अंबा जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में भी नज़र आएंगी।

Exit mobile version