नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज अरमान अभीरा को पूकी का सच बताने ही वाला होता है कि अचानक से गीतांजलि आकर उसे सच बताने से रोक लेती है। गीतांजलि नहीं चाहती है कि अभीरा मायरा के बारे में जाने और उसे उससे छीन ले, हालांकि दादीसा भी नहीं चाहती कि अभीरा को मायरा का सच पता चले। क्यूंकि उनको लगता है कि अगर अभीरा को मायरा के बारे में पता लगा तो अरमान भी उसकी जिंदगी में लौट आएगा और ऐसा दादीसा नहीं होने देना चाहती है। अब सीरियल में एक और ट्विस्ट आने वाला है, चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से…
अरमान का बदलेगा तेवर:
सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा अरमान से कहेगी कि वो मायरा का सच जानती हैं लेकिन नहीं चाहती कि अभीरा को इस बारे में पता चले क्यूंकि वो अभीरा को मूव ऑन करते देखना चाहती है। अंशुमन के साथ खुश देखना चाहती हैं। लेकिन अगर अरमान यहां रहा तो अभीरा कभी मूव ऑन नहीं कर पायेगी। ऐसे में अरमान न चाहते हुए भी अभीरा को खूब खरी-खोटी सुनाता है जिससे अभीरा का दिल बुरी तरह टूट जाता है।
अरमान को जवाब देने के लिए अभीरा अंशुमन से शादी करने के लिए हां कह देती है। अंशुमन अभीरा का फैसला सुनकर बेहद खुश है और सीरियल में आपको जल्द ही अभीरा और अंशुमन की सगाई भी देखने को मिलने वाली है। अब इसके बाद अभीरा के सामने पूकी की सच्चाई किस तरह से बाहर आती है, ये देखना दिलचस्प होगा।