नई दिल्ली।टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा अपना फैसला सुना देती है कि किस्मत ने आपके आगे जो रास्ता खोला, वो आपने चुन लिया और अब मैं भी अकेले अपने चुने रास्ते में चलूंगी। अनुपमा कहती है कि पता नहीं आपका इंतजार कितना लंबा होने वाला है। दोनों अपनी-अपनी राह पर चल देते हैं।
माया करेगी तांडव
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अपना-अपना फैसला सुनाने के बाद अनुपमा और अनुज पैदल ही रास्ते पर चलने लगते हैं और दोनों के मन में कई सवाल और परेशानियां है। दोनों ही अपनी पुरानी और सुंदर यादों को याद करते हैं और रोते हैं। अनुज मन ही मन सोचता है कि 26 साल पुराने प्यार को 26 महीने नहीं संभाल पाया। अनुपमा मेरे दिल का टुकड़ा नहीं, आत्मा का टुकड़ा है,जो आज अलग हो गया। दूसरी तरफ वनराज अनुपमा का इंतजार कर रहा है। उसे लग रहा है कि वो अनुज के साथ है। तोशू वनराज से कहता है कि मम्मी आ जाएगी लेकिन वनराज कहता है कि पहले वो मेरे आने का इंतजार करती थी लेकिन अब मैं उसका इंतजार कर रहा हूं। वो कुछ ही दिन के लिए यहां है और मैं उसे कुछ दिन देखना चाहता हूं, उससे बाद करना चाहता हूं। बस वो जहां भी रहे खुश रहे। इसी बीच माया शाह हाउस पहुंचकर बवाल करती है और कहती है कि मेरे अनुज कहा हैं, अनुपमा कहा है। बा कहती है कि दोनों ही यहां नहीं हैं और दोनों ही जापान चले गए। माया चीखने लगती है कि अनुज और अनुपमा दोनों ही गायब हैं और दोनों साथ ही हैं। माया का ये अवतार देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। सभी लोग माया को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन माया कुछ समझने की हालात में नहीं है।
अनुपमा पर प्यार बरसाएगा अनुज
माया कहती है कि अनुपमा की नजर अनुज पर ही है और वो मुझसे मेरे अनुज को छिनना चाहती है। बापूजी कहते हैं कि पहले भी अनुज अनुपमा का था और आज भी है। वनराज माया पर भड़क जाता है और कहता है कि अनुपमा को अनुज से कोई लेना-देना नहीं है। अनुपमा ने अनुज को उस दिन ही छोड़ दिया था, जब वो तुम्हारे साथ रहने गया था। उधर अनुज अनुपमा को गाड़ी से घर छोड़ने की बात करता है। वो कहता है कि शिकायत नहीं है, गुस्सा नहीं है लेकिन प्यार तो हैं। अनुपमा कहती है कि 7 जन्म तक आपसे प्रेम करती रहूंगी. चाहे कहीं भी रहूं। हमारा रिश्ता टूटा है, लेकिन प्यार नहीं। जो कभी कम नहीं होगा। जिसके बाद दोनों दोस्ती की शुरुआत करते हैं। आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा दोनों अगली सुबह एक साथ घर पहुंचते हैं।