नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि काव्या परेशान है क्योंकि उसे माया का सच पता चल गया है। काव्या नहीं चाहती है कि अनुपमा का दिल दोबारा टूटे। अगले दिन अनुपमा के साथ-साथ माया भी व्रत रखती है। अनुज की शर्ट का बटन टूट जाता है तो वो अनुपमा से लगाने के लिए कहता है। तभी माया कहती है कि वो फ्री है वो लगा सकती है। अनुज और माया दोनों की एक साथ मना कर देते हैं।
काव्या करेगी सब कुछ नोटिस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा शिव-पार्वती के प्रेम पर बात करते हैं। अनुपमा कहती है कि शिव को सच्चा प्रेम ही पा सकता है, बाकी चीजें माया हैं। अनुज कहता है कि प्रेम के आगे माया का कोई मोल नहीं। जिसके बाद सभी लोग अपनी-अपनी पत्नियों को कंगन पहनाते हैं तभी माया अनुज के शाल का धागा लेकर उसे कंगन की तरह हाथ में बांध लेती है। काव्या माया को ये हरकत करते हुए देख लेती है। जिसके बाद जब अनुज और अनुपमा शिव को जल चढ़ाते हैं तो पाया छिपकर अनुज को छू लेती है। ये सब काव्या देख रही होती है।
अनुज के करीब आने की कोशिश करेगी माया
जिसके बाद सभी लोग डांस करते हैं और माया मौके का फायदा उठाते हुए अनुज के पैर छूने की कोशिश करती है लेकिन काव्या सबके सामने माया का भंडाफोड़ कर देती है। वो कहती है कि पहले बात तुम्हारे मन में थी लेकिन अब हरकतों में आ गई है। तुम्हें समझाया था लेकिन तुम नहीं मानी। अनुपमा कहती है कि माया ने किया क्या है। आने वाले एपिसोड में अनुज खुद माया को धक्के मारकर घर से निकालेगा लेकिन उससे पहले ही माया नया दांव फेंक देगी।