नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा की मां अपनी बेटी की ऐसी हालत देखकर हैरान हो जाती हैं और कहती हैं अनुपमा तुम्हारी गलती नहीं है मेरी ही गलती हैं कि मैंने तुम्हें स्वार्थी नहीं बनाया। हमेशा दूसरों के लिए सोचना सिखाया, अपने हक की लड़ाई लड़ना नहीं सिखाया। वहीं अब माया अनुज को अपने पास देखकर सोचती हैं कि अनुज मेरे पास वापस आ गया अब मैं इन्हें जाने नहीं दूंगी।
माया के गलत इरादों का शिकार होगा अनुज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया अनुज का अच्छे से ख्याल रखना चाहती है लेकिन अनुज सिर्फ छोटी से मिलने की जिद कर रहा है। वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। तभी छोटी आती है और अनुज को अपने हाथों से खाना खिलाती है और दवाई देती हैं। बेटी के प्यार में अनुज सब कर रहा है। वो छोटी के कहने पर सो जाता है।उधर शाह हाउस में पाखी और अधिक के बीच लड़ाई होती है, क्योंकि पाखी सबको ये बताती है कि बरखा और अंकुश अनुज के जाने के बाद प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते हैं, तभी अधिक आ जाता है और कहता है कि हर बात मिर्च-मसाले के साथ बताई जाए, जरूरी नहीं, अनुज खुद सारा बिजनेस मम्मी और अंकुश के नाम करके गया है और ऐसे में कंपनी को बंद नहीं कर सकते हैं। पाखी कहती है कि तुम्हारी बहन और जीजा के इरादे ठीक नहीं है। अधिक पाखी से बिना बहस किए चला जाता है।
खुद रिश्ता खत्म करने की बाद करेगा अनुज
दूसरी तरफ अनुज को देखकर माया का प्यार जाग जाता है। वो सोचती है कि बेटी के प्यार के आगे 26 साल का प्यार कम पड़ गया। वो कहती है कि किस्मत खुद तुम्हें मेरे पास लेकर आई है और अब मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगी। उधर अनुपमा की मां शाह हाउस आकर सबको खरा-खरा सुनाती है। वो कहती है कि अनुपमा का घर बर्बाद करने में आप सबका हाथ है। अगर घर में चूहा भी आ जाए या नल से पानी न आए तो अनुपमा, पोती रोए तो अनुपमा, लीला अगर खिचड़ी न बनाए पाए तो अनुपमा। उसे आप लोगों ने अपने नए घर में रहने ही नहीं दिया। वो कहती है कि अनुपमा की इस हालत का जिम्मेदार सिर्फ लीला है क्योंकि उनसे अपनी गृहस्थी नहीं सभली। उधर अनुज के सपने में अनुपमा आती है और उसे संभालती है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा की मां माया के घर पहुंचती है जहां अनुज खुद रिश्ता खत्म करने की बाद करता है।