News Room Post

Anupamaa 22 April 2022: शादी से पहले अनुज देगा अनुपमा को महंगा गिफ्ट,देखकर काव्या का आएगा ये रिएक्शन

Anupamaa 22 April 2022:आज के एपिसोड में आपने देखा कि वनराज खुश है कि तोशू ने अनुपमा की शादी की रस्मों में हिस्सा लिया। लेकिन समर और किंजल को ये डर भी सता रहा है कि वनराज कुछ ऐसा ना कर दें कि अनुपमा की खुशियों को नजर लग जाएं।

नई दिल्ली। अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज और अनुपमा की शादी की रस्मों को दिखाया जा रहा है। एपिसोड में अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज की तिलक की रस्में चल रही हैं। बाबूजी, समर, देविका, किंजल, पारितोष अनुज के घर गए हुए हैं। लेकिन वनराज और बा मिलकर अनुज और अनुपमा की खुशियों को बर्बाद करने का प्लान कर रहे हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज आधी रात को अनुपमा को बड़ा सरप्राइज देगा। सरप्राइज देखकर काव्या भी अनुपमा को लकी कहेगी।

बा सुनाएंगी अनुपमा को खरी-खोटी

आज के एपिसोड में आपने देखा कि वनराज खुश है कि तोशू ने अनुपमा की शादी की रस्मों में हिस्सा लिया। लेकिन समर और किंजल को ये डर भी सता रहा है कि वनराज कुछ ऐसा ना कर दें कि अनुपमा की खुशियों को नजर लग जाएं। क्योंकि वनराज को डर है कि कही अनुपमा उससे उसके बच्चों को न छीन लें। वहीं दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा का  शादी से पहले मैनीक्योर और पेडीक्योर करते हैं। वो टब लेकर बैठते हैं और उसके हाथों को साफ करते हैं।ये देखना बा को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वो अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने आ जाती है।

डायमंड रिंग देख जल-भून जाए वनराज

बा कहती है कि सगाई कितनी बार भी कर ले लेकिन पहली सगाई के निशान जाएंगे नहीं। वही आप देखेंगे कि रात को अनुज अनुपमा को लेने आता है। हालांकि अनुपमा को नहीं पता होता कि उसे कहा ले जाया जा रहा है। किंजल कहती है कि आपको जाना चाहिए। क्योंकि आने में देर ना हो। अनुपमा अनुज के साथ चली जाती है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा को ज्वैलरी शॉप पर ले जाता है और उसकी पसंद की डायमंड रिंग दिलाता है। डायमंड रिंग को देखकर काव्या कहती है कि अनुपमा बहुत लकी है।

Exit mobile version