नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल्स अनुपमा में रोजाना काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में अनुज के भैया-भाभी की एंट्री हो चुकी है जिसकी वजह से शो का पूरा फोकस अनुज और अनुपमा की नई जिंदगी पर हो गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बरखा पार्टी का ऐलान करती है लेकिन अनुज मना कर देता है। अनुज कहता है कि पहले अनुपमा की पगफेरे की रस्म होगी। हालांकि अनुज उसके लिए माफी मांगता है लेकिन बरखा को ये बात काफी बुरी लगती है।बरखा इस बात से बौखला जाती है कि अनुज ने बिजनेस से लेकर घर तक सब कुछ अनुपमा के नाम कर रखा है। बिजनेस हथियाने के लिए बरखा अब आदी का सहारा लेने वाली है।
बरखा चलेगी नई चाल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा की जिंदगी सिक्योर करने की बात करता है जिसे सुनकर अनुपमा रूठ जाती है। हालांकि अनुज अपनी अनुपमा को मना लेता है। दोनों के बीच का प्यार देखकर बरखा जलने लगती है। वहीं अनुपमा को पगफेरे के लिए लेने के लिए पाखी, समर और तोशू पहुंच जाते हैं। जिन्हें देखकर अकुंश और बरखा के होश उड़ जाते हैं। बरखा को पता चलता है कि अनुपमा दादी बनने वाली है तो वो हैरान हो जाती है। अंकुश कहता है कि अनुपमा को देखकर नहीं लगता है कि वो दादी बनने वाली है। बरखा कहती है कि अनुपमा के तीन बच्चे और एक पोता भी होने वाला है और अनुज सबको अपना मानता है..। बरखा ये सब देखकर परेशान हो जाती है।
शाह हाउस में होगा अनुपमा का स्वागत
वहीं शाह हाउस में बरखा का स्वागत बहुत अच्छे से होता है और बा बताती है कि अब बुढ़ापे में उसने घर की जिम्मेदारी ले रही है। बा और परिवार वाले अनुपमा के लिए बहुत सारे तोहफे लेकर आते हैं। जिन्हें देखकर अनुपमा खुश हो जाती है। सभी लोग ये जानकर हैरान होते हैं कि अनुज के भैया और भाभी भी हैं। बा कहती है कि अनुज के उनके बारे में पहले कभी नहीं बताया और ये लोग शादी में भी नहीं आए थे।