News Room Post

Anupama 26 August 2022: घर में रहने देने के लिए अनुज रखेगा बड़ी शर्त, क्या अनुपमा से घुटनों के बल जाकर माफी मांगेगी जेठानी बरखा

Anupama 26 August 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा के साथ प्यार भले पल बीताता है और कहता है कि उसके बिना उसने कैसे घर और सारी मुसीबतों को अकेले हैंडल किया होगा। अनुपमा कहती है कि आपके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि  बरखा और अंकुश दोनों ही अनुज से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन अनुज बात करने से इनकार कर देता है।वो कहता है कि मेरे दुश्मन तक ने मेरा साथ दिया लेकिन मेरे घरवालों ने मुझे धोखा दिया। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा अनुपमा से कहती है कि प्लीज अनुज से बात कर लो…वो हमें यहां कुछ दिन रहने की इजाजत दे दें..हम लोग कही और अपना इंतजाम कर लेंगे।

समर का होगा रिश्ता तय

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा के साथ प्यार भले पल बीताता है और कहता है कि उसके बिना उसने कैसे घर और सारी मुसीबतों को अकेले हैंडल किया होगा। अनुपमा कहती है कि आपके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं।जिसके बाद बरखा और अंकुश अनुज से बात करने के लिए आते हैं और सभी के बीच खूब बहस होती है। अनुज कहता है कि अब बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है। बरखा कहती है कि प्लीज ऐसे मत करो…। दोनों अनुज के सामने हाथ फैलाते हैं। तभी अनुज की तबीयत खराब हो जाती है।

अनुज रखेगा बड़ी शर्त

बरखा और अंकुश दोनों के ही होश उठ जाते हैं क्योंकि अनुज उन्हें घर में रहने की इजाजत नहीं दे रहा है। अंकुश कहता है कि कुछ तो करना पड़ेगा। तभी अंकुश बीमार होने का नाटक करता है और बरखा चिल्लाती है। अनुपमा अंकुश को संभालने की कोशिश करती है तभी अंकुश कहता है कि प्लीज उन्हें घर में रहने दो..वरना कुछ हो जाएगा। अनुज आता है और  कहता है कि कुछ भी करने के लिए तैयार हैं?…l तभी अनुज दोनों के सामने एक शर्त रखता है जिसे सुनकर बरखा और अंकुश के होश उठ जाते हैं। वो कहता है कि अगर आपको इस घर में रहना है तो अनुपमा से घुटनों के बल हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी। बरखा और अंकुश कहते हैं कि वो बड़े हैं लेकिन अनुज अपनी बात पर अड़ा रहता है।

Exit mobile version