News Room Post

Anupama 8 July 2023: अनुज रोकेगा अनुपमा के अमेरिका की उड़ान, सच जानकर छोटी करेगी नफरत!

नई दिल्ली। टीवी के जगत में अनुपमा एक ऐसा शो है, जो टीआरपी के रेस में हमेशा आगे रहता है। इस शो में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है जो व्यूअर्स के एक्साइटमेंट के लेवल को बरक़रार रखता है। अनुपमा के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि माया की मौत के बाद छोटी की हालत बहुत खराब हो गई है। अनुपमा और अनुज दोनों उसे संभाल रहे हैं। अब अनुपमा पर इस बात का प्रेशर है कि उसे छोटी को इस हाल में छोड़कर अमेरिका जाना चाहिए या नहीं।

उधर गुरु मां को भी यही चिंता सता रही है कि अगर अनुपमा अमेरिका नहीं गई तो क्या होगा। इन सब के बीच अनुपमा अंदर ही अंदर खुद को माया की मौत का जिम्मेदार मान रही है और मन ही मन में घुट रही है। तो अब बताते हैं आज के एपिसोड का हाल…

अनुपमा खुद को दे रही दोष

अनुपमा का आज का एपिसोड शाह हाउस से शुरू होता है, जहां तोषु कहता है कि अनुपमा को छोटी को ऐसे छोड़कर अमेरिका नहीं जाना चाहिए। जिसपर किंजल, समर और वनराज उसका विरोध करते हैं और कहते हैं कि बच्चे की जिम्मेदारी उसके बाप की भी होती है। छोटी को अनुज संभाल लेगा। उधर अनुपमा अपनी मां के पास है। उसकी मां को माया की मौत का सच पता है। अनुपमा को खुद को माया की मौत का जिम्मेदार मानते हुए देख उसकी मां कांता उसे समझाती है कि कुछ भी उसकी वजह से नहीं हुआ है। वो खुद को दोष देना बंद करे और अमेरिका जाने की तैयारी करे। इसपर अनुपमा अपनी मां से लिपट कर रोने लगती है। उसे बार-बार छोटी अनु का ख्याल आ रहा है।

छोटी को पता चल जाएगा सच

इधर कपाड़िया हाउस में बरखा अनुज से माया की मौत का कारण पूछती है और सवाल-जवाब करती है। जिसपर अनुज सबको माया की मौत कैसे हुई ये बता देता है। अनुज सबसे कहता है कि माया अनु को बचाते-बचाते ट्रक के नीचे आ गई थी। इस पर बरखा अनुज की बातों को तोड़- मरोड़ कर कहती है कि माया की मौत अनुपमा की वजह से हुई। इसपर अंकुश और पाखी बरखा का विरोध करते हैं। वहीं अनुज सबसे कहता है कि आज के बाद इस बारे में कोई बात नहीं होगी। छोटी को कोई इसके बारे में नहीं बताएगा. लेकिन छोटी ये सारी बातें सुन चुकी है।  ये सब सुनकर उसे पैनिक अटैक आ जाता है। पाखी अनुपमा को फोन करती है और अनुपमा भागी-भागी कपाड़िया हाउस आती है, जहां अनुज उसे छोटी के बारे में बताता है।

क्या अनुज रोकेगा अनुपमा की उड़ान?

अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां परेशान है कि अनुपमा अमेरिका जाएगी कि नहीं और अगर नहीं तो इस इवेंट में जो इतना पैसा लगा है वो सब डूब जाएगा। वहीं वनराज काव्या से कहता है कि अनुपमा के अमेरिका की उड़ान कोई और नहीं बल्कि खुद अनुज रोक देगा। वहीं जब गुरु मां अनुपमा को फोन करती है तो अनुज अनुपमा का फोन लेकर फोन काट देता है कि तभी अनुपमा बाथरूम से निकलती है और अनुज को ऐसा करते देख लेती है। अब क्या वाकई अनुपमा के रस्ते में खुद अनुज कांटें बिछाएगा? इसके लिए तो आपको अगले एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version