News Room Post

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सीएम केजरीवाल के बयान पर भड़के अनुपम खेर, बोले- ‘जो लोग मजाक…’

kejriwal anupam kher

नई दिल्ली। एक दिन पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा। दरअसल, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए ये कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है। इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री फिल्म को यूट्यूब पर ही अपलोड कर दें सारी फिल्म फ्री-फ्री हो जाएगी। फिल्म पर सीएम केजरीवाल के बयान के बाद से ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा लोग सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। तो वहीं, अब इस बीच फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करने वाले एक्टर अनुपम खेर की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। अनुपम खेर ने नाम लिए बगैर सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए हमला बोला और साथ ही लोगों से अपील की है कि अब तो वो इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही जाकर देखें।

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”अब तो दोस्तों इस फिल्म (#TheKashmirFiles) को सिनेमाघर में ही जाकर देखें। आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीर हिंदुओं के दुख को जाना है। उनके साथ हुए अत्याचारों को समझा है। उनके लिए अपनी सहानुभूति दिखाई है। जो लोग इसका (TheKashmirFiles) मजाक उड़ा रहे हैं। कृपया उन्हें अपनी ताकत का एहसास कराएं।”


आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का ये बयान सीएम केजरीवाल की टिप्पणी के बाद ही सामने आया है। अनुपम खेर के इस बयान के बाद से ही सीएम केजरीवाल पर पलटवार माना जा रहा है। बात फिल्म की करें तो इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है और लगातार बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। महज 13 दिनों में ही कमाई के मामले में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

आपको बता दें, 11 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म (The Kashmir Files) को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में कई ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपके भी रौंगटे खड़ें हो जाएंगे। रिलीज के साथ ही छोटे बजट की इस फिल्म ने बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी है।

Exit mobile version